scriptRanveer Allahbadia Case में आया नया मोड़, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, दिया ये आदेश | Ranveer Allahbadia case new twist Strictness of Supreme Court | Patrika News
OTT

Ranveer Allahbadia Case में आया नया मोड़, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, दिया ये आदेश

Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया अब विदेश नहीं जा सकेंगे। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर की विदेश जाने के लिए पासपोर्ट जारी करने की मांग ठुकरा दी है।

मुंबईApr 01, 2025 / 06:37 pm

Saurabh Mall

Ranveer Allahbadia Controversy

Ranveer Allahbadia Controversy

Ranveer Allahbadia Latest Update: यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की विदेश यात्रा पर रोक लग गई है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उनके पासपोर्ट जारी करने की मांग को ठुकरा दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि मामले में दो सप्ताह में जांच पूरी हो जाएगी। लिहाजा, पासपोर्ट जारी करने का आदेश नहीं दिया जाना चाहिए। जांच पूरी होने के बाद पासपोर्ट रिलीज करने पर विचार किया जाए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर की विदेश जाने के लिए पासपोर्ट जारी करने की मांग ठुकरा दी।
ऐसे में मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। तब तक रणवीर (Ranveer Allahbadia) की गिरफ्तारी पर शीर्ष अदालत द्वारा लगाई गई रोक जारी रहेगी।

रणवीर के वकील ने कहा कि…

कोर्ट में सुनवाई के दौरान रणवीर (Ranveer Allahbadia) के वकील ने कहा कि पॉडकास्टर जांच में सहयोग कर रहे हैं, जहां भी पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, वहां वह जाते हैं।
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को इस शर्त पर अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी कि वह “शालीनता और नैतिकता के मानकों” को बनाए रखेंगे।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahabadia ने की ‘The Ranveer Show’ की वापसी, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी
इस बीच, 30 मार्च को एक पोस्ट शेयर कर रणवीर इलाहाबादिया ने प्रशंसकों को जानकारी दी कि वह नए पॉडकास्ट के लिए तैयार हैं।

रणवीर अब अधिक जिम्मेदारी के साथ बनाएंगे कंटेंट

रणवीर ने इस दौर को अपने लिए बेहद चुनौतीपूर्ण बताया, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि दोस्तों के सकारात्मक संदेशों और अपनों के समर्थन ने उन्हें संभालने में मदद की। उन्होंने अपने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि आगे से वह “और अधिक जिम्मेदारी” के साथ कंटेंट बनाएंगे।
रणवीर (Ranveer Allahbadia) ने यह भी कहा कि जहां एक ओर उन्हें कई धमकियों और विरोध में लिखे गए न्यूज का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर मिले समर्थन और प्रोत्साहन भरे संदेशों ने उनके साथ-साथ उनके परिवार को हिम्मत दिया।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Ranveer Allahbadia Case में आया नया मोड़, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, दिया ये आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो