scriptPatrika Interview: जयपुर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा बोले- पेरिस की गलतियों से लिया सबक, अब आगे बढ़ने में मिलेगी मदद | Patrika Interview of Jaipur's para badminton player Krishna Nagar | Patrika News
अन्य खेल

Patrika Interview: जयपुर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा बोले- पेरिस की गलतियों से लिया सबक, अब आगे बढ़ने में मिलेगी मदद

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में स्वर्ण पदक विजेता पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर से पेरिस पैरालंपिक 2024 में पदक की उम्‍मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस पर ‘पत्रिका’ से खास बातचीत में उन्‍होंने कहा कि पेरिस की ग‍लतियों से उन्‍हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

भारतApr 16, 2025 / 09:23 am

lokesh verma

para badminton player Krishna Nagar
सौरभ कुमार गुप्ता. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर से उम्मीद थी कि वे 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों में अपना खिताब बचाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 25 वर्षीय कृष्णा ग्रुप दौर में खराब प्रदर्शन और फिर चोटिल होने के कारण जल्द बाहर हो गए। जयपुर के रहने वाले कृष्णा ने ‘पत्रिका’ से खास बातचीत में बताया कि पेरिस ओलंपिक की विफलता से उन्होंने काफी कुछ सीखा है और इससे उन्हें भविष्य में गलतियों में सुधार करने और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

आप पेरिस में खराब प्रदर्शन की क्या वजह मानते हैं?

सच कहूं तो मैं खुद नहीं जानता कि मेरे साथ क्या हुआ था? मैं काफी बेहतर तैयारियों के साथ पेरिस पैरालंपिक में अपना खिताब बचाने उतरा था। मैंने इस पैरालंपिक के लिए काफी मेहनत और कड़ी तैयारी की थी, लेकिन मैच के दौरान मेरे साथ चीजें सही नहीं हो रही थीं। मैं जिस तरह से खेलना चाहता था, वैसा नहीं खेल सका और मुझे इसका काफी अफसोस है।

इस विफलता से आपने क्या सीख लीं?

जब आप कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलते हैं और उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो आप अपने प्रदर्शन की समीक्षा करते हैं कि आखिर गलती कहां हुई है। मैंने भी अपने प्रदर्शन की समीक्षा की है। कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं होती और मेरे साथ पेरिस में ऐसा ही हुआ, लेकिन जो बीत गया। मैंने खुद को मानसिक तौर पर मजबूत बनाया है और बीती बातों को भूलाकर नए सिरे से आगे बढ़ने के बारे में सोचा है।

अब भविष्य को लेकर आपकी क्या योजनाएं हैं?

मैं पिछले कुछ समय से जयपुर में रहकर ही ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं चोटिल भी हो गया था और इससे भी उबर रहा हूं। अगले कुछ महीने में दुबई और बहरीन में टूर्नामेंट होने हैं और उसके बाद अगस्त में विश्व पैरा चैंपियनशिप होनी है। मेरी कोशिश पूरी तरह से फिट होकर इन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।
यह भी पढ़ें

मैं दोषी हूं… पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने के बाद छलका केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का दर्द

अगले पैरालंपिक खेल 2028 में होने है, इसकी तैयारी कैसे करेंगे?

मैं ज्यादा दूर की नहीं सोचता और अपने लिए छोटे-छोटे प्लान बनाना पसंद करता हूं। लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में अभी काफी समय है और उससे पहले कई बड़ी प्रतियोगिताएं हैं। मेरा लक्ष्य फिट रहना और लय हासिल करने पर है।

कृष्‍णा का शानदार प्रदर्शन

2020 : टोक्यो पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीत
2024 : वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
2022 : एशियन पैरा गेम्स में जीता रजत पदक

Hindi News / Sports / Other Sports / Patrika Interview: जयपुर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा बोले- पेरिस की गलतियों से लिया सबक, अब आगे बढ़ने में मिलेगी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो