scriptभारतीय एथलीटों ने वियतनाम पिकलबॉल ओपन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 पदक जीते | Indian athletes shine in Vietnam Pickleball Open Cup 2025, claim seven medals | Patrika News
अन्य खेल

भारतीय एथलीटों ने वियतनाम पिकलबॉल ओपन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 पदक जीते

Vietnam Pickleball Open Cup 2025: टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष पिकलबॉल प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। वृषाली ठाकरे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए त्याक करीना के साथ ओपन महिला डबल्स में स्वर्ण पदक जीता और वंशिक कपाड़िया के साथ ओपन मिक्स्ड डबल्स प्रो श्रेणी में रजत और कांस्य पदक जीता।

भारतApr 18, 2025 / 10:33 pm

satyabrat tripathi

Vietnam Pickleball Open Cup 2025
Vietnam Pickleball Open Cup 2025: अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ (AIPA) ने शुक्रवार को बताया कि हो ची मिन्ह सिटी में खेले जा रहे वियतनाम पिकलबॉल ओपन कप में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते। भारतीय टीम ने गुरुवार को ओपन कैटेगरी में अपने सभी पदक जीते। यह आयोजन रविवार तक जारी रहेगा, जिसमें इंटरमीडिएट और शुरुआती स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी।
शीर्ष-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, भारतीय खिलाड़ियों ने असाधारण कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिससे वैश्विक पिकलबॉल सर्किट में भारत का बढ़ता प्रभुत्व सुनिश्चित हुआ और इसकी पुष्टि हुई।
टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष पिकलबॉल प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। वृषाली ठाकरे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए त्याक करीना के साथ ओपन महिला डबल्स में स्वर्ण पदक जीता और वंशिक कपाड़िया के साथ ओपन मिक्स्ड डबल्स प्रो श्रेणी में रजत और कांस्य पदक जीता।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: LSG से भिड़ंत से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, धाकड़ ओपनर के खेलने पर संशय

मयूर पाटिल ने भी उतना ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया और पुरुष ओपन डबल्स में स्वर्ण और मिक्स्ड ओपन डबल्स में रजत पदक जीता। वंशिक कपाड़िया ने वृषाली के साथ पोडियम फिनिश के अलावा ओपन पुरुष डबल्स प्रो में भी रजत पदक जीता। भारत की पदक तालिका में कुलदीप महाजन ने ओपन पुरुष डबल्स में कांस्य पदक जीता और चैंपियनशिप में भारत के उल्लेखनीय सात पदक जीतने में योगदान दिया।
एआईपीए के अध्यक्ष अरविंद प्रभु ने कहा, “एआईपीए को वियतनाम पिकलबॉल ओपन कप 2025 में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर बेहद गर्व है। हर अंतरराष्ट्रीय आयोजन के साथ, हमारे खिलाड़ी अपने स्तर को ऊपर उठाते हैं और भारतीय पिकलबॉल की सच्ची भावना का प्रदर्शन करते हैं।”
उन्होंने कहा, “उनका समर्पण, अनुशासन और प्रतिस्पर्धी भावना देश भर में खेल को बढ़ावा देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों का प्रतिबिंब है। एआईपीए में, हम प्रतिभाओं को विकसित करने और ऐसे अवसर पैदा करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं जो हमारे खिलाड़ियों को विश्व मंच पर भारत को गौरवान्वित करने में सक्षम बनाते हैं। “
यह भी पढ़ें

छह साल बाद T20 Mumbai League की वापसी, रोहित शर्मा बने तीसरे सीजन का चेहरा

“वियतनाम पिकलबॉल ओपन कप में भारत के प्रभावशाली प्रदर्शन ने अंतरराष्ट्रीय पिकलबॉल क्षेत्र में देश की बढ़ती उपस्थिति को और मजबूत किया है। एआईपीए ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, “यह उपलब्धि न केवल भारतीय एथलीटों की बढ़ती क्षमता को दर्शाती है, बल्कि देश में इस खेल के उज्ज्वल और आशाजनक भविष्य की ओर भी इशारा करती है।”

Hindi News / Sports / Other Sports / भारतीय एथलीटों ने वियतनाम पिकलबॉल ओपन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 पदक जीते

ट्रेंडिंग वीडियो