बच्चों में भोजन की स्वस्थ आदतें डालने के लिए उन्हें उनके अभिभावकों द्वारा फास्टफूड़, जिंक फूड़, पैंकेट फूड़ और बाहर का भोजन न खाने के बारे में उनको प्यार से समझाना चाहिए और उचित कैलोरी युक्त भोजन खाने के बारे में बताना चाहिए। बाहर की वस्तुएं किसी भी कीमत पर स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं है। – कैलाश चन्द्र मोदी, सादुलपुर
भोजन से पहले हाथ धोने की आदत डालें
बच्चों को समय पर भोजन करने के लिए प्रेरित करने के लिए माता-पिता को भी समय पर उनके साथ भोजन करना चाहिए । भोजन करने से पहले स्वच्छ जल से हाथ धोना चाहिए। यह छोटी उम्र मे बच्चों से करवाना चाहिए ,जिससे भोजन करने से पहले हाथ धोना उनकी आदत बन सके । भोजन करने से पहले भोजन मंत्र भी बोलना चाहिए । भोजन करते समय गैजेट्स का उपयोग नहीं करना चाहिए तथा भोजन चबा चबाकर करना चाहिए ,जिससे भोजन का सही पाचन हो सके व भोजन की पूरी ऊर्जा हमें मिल सके। – गोपाल गुर्जर, कोटा( राजस्थान)
सर्वप्रथम तो बच्चों को मोबाइल फोन से दूर ही रखना चाहिए। आजकल मोबाइल से बच्चों को स्वस्थ पर प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों को मानसिक और तार्किक खेल को बढ़ावा देना चाहिए बच्चों का मानसिक विकास शिशुव्यस्था से प्रारंभ हो जाता हैं। अब गर्मियों का मौसम आ रहा है पेय पदार्थ और हल्का पोषण युक्त खाना देना चाहिए। – विकास सिधानी