हादसे के कारण एनएच-24 पर लगा जाम
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनुज को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक मोनिका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद मोर्चरी भिजवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बाद कुछ समय के लिए नोएडा और गाजियाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया। हादसे के कारण एनएच-24 पर ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
परिजनों में आक्रोश
पुलिस और यातायात कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और धीरे-धीरे यातायात सामान्य कराया। फिलहाल, परिजन थाने में मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि कार चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोप यह भी है कि इस घटना से गुस्साए परिजनों ने शव रखकर रास्ते को जाम करने की बात की है। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया हुआ है।