FIITJEE, IIT Coaching Centre: देश के भविष्य के लिए शिक्षा एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। फोरम फॉर आई आई टी जे ई ई यानी फिटजी ने एक बार फिर आईआईटी की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। कुछ समय पहले दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ शहरों में फिटजी के कुछ सेंटर जबरन बंद करा दिए गए थे, लेकिन अब थोड़े वक्त बाद ही फिटजी ने अपनी ऑनलाइन क्लासेज स्टार्ट कर दी है। इसके साथ ही 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक क्लास रूम प्रोग्राम भी शुरू होने जा रहे हैं। इस बात की सूचना उन बच्चों के लिए हैं, जिनकी क्लास अचानक बंद हो गई थी। यह पूरी जानकारी खुद फिटजी ने सभी रजिस्टर्ड बच्चों के ईमेल कर दी है। ई मेल में फिटजी प्रबंधन ने बताया है कि ये सारा षड्यंत्र फिटजी का नाम खराब करने के लिए किया गया था और वह लोग इस कोशिश में कामयाब नहीं हो सके। यही वजह है कि फिटजी अभी भी आईआईटी-जेईई एडमिशन की तैयारी और ट्रेनिंग का सबसे विश्वसनीय ब्रांड बना हुआ है। देश के ज्यादातर सेंटर पर क्लासेज काफी पहले की स्टार्ट हो चुकी हैं। क्लासेस स्टार्ट के फिटजी ने 1 और 3 अप्रैल को ईमेल भेजकर ये जानकारी सभी बच्चों को दे दी थी।
फिटजी ने बच्चों और उनके माता-पिता को बताई सेंटर की विशेषता
फिटजी के जो गाजियाबाद, नोएडा समेत कई सेंटर बंद हुए थे वह दिसंबर 2024 के आखिर से लेकर जनवरी 2025 तक ही बंद रहे थे।अब सेंटर शुरू होने के बाद फिटजी ने जो ईमेल भेजे हैं उसमें बच्चों और उनके माता-पिता को यही बताया गया है कि कुछ आंतरिक लोगों और कुछ बाहरी प्रतिद्वंद्वी कोचिंग संस्थानों ने ये पूरा षडयंत्र रचा था और हमारे सभी सेंटर और फिटजी की विश्वसनीयता को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई थी। वह प्रतिद्वंद्वी कुछ समय के लिए कामयाब भी हुए, लेकिन आखिर में सच्चाई की जीत हुई, क्योंकि फिटजी फिर से एक नए जोश और तैयारी के साथ आईआईटी में एडमिशन के लिए कोचिंग शुरू कर दी है।
फिटजी बन चुका है एक ग्लोबल सेंटर
बता दें, फिटजी लगभग 30 साल से आईआईटी कोचिंग इंडस्ट्री में है। इस दौरान फिटजी ने कई मुकाम हासिल किए हैं। सैकड़ों बच्चे हर साल फिटजी से ट्रेनिंग लेकर आईआईटी की प्रतियोगी परीक्षाएं पास करते हैं। फिटजी इस समय पूरे देश में फैला हुआ है। फिटजी के संस्थापक दिनेश कुमार गोयल खुद ही आईआईटी ग्रेजुएट हैं। उन्होंने इस फिटजी को एक छोटे सेंटर से शुरू किया था और आज फिटजी एक ग्लोबल सेंटर बन गया है। फिटजी आईआईटी-जेईई की कोचिंग में एक मार्केट लीडर बनकर उभरा है। यही वजह है कि फिटजी के लिए कई चुनौतियां भी खड़ी हो गई है। इसके शिक्षकों को लालच देकर दूसरी जगह ले जाने, बच्चों के मन में फिटजी को लेकर शंकाएं पैदा करने और फिटजी ब्रांड के खिलाफ मीडिया कैंपेन चलाने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। लेकिन हर बार फिटजी उससे से बाहर निकलने में कामयाब हो जाता है।
फिटजी के पास है बच्चों के पढ़ाने के लिए कई तकनीकी मेथड
फिटजी के लिए अभी भी संकट कम नहीं हुए है।दिल्ली एनसीआर के साथ देश के कई हिस्सों से एक साथ दर्जनों टीचर सेंटर छोड़कर जा चुके हैं। कई सेंटर एक साथ बंद भी हो चुके है। पुलिस केस भी दर्ज हुआ है और फिटजी के कई बैंक खाते भी सील कर दिए गए है। फिटजी का दावा है कि लाख समस्याओं के बावजूद वह बच्चों के भविष्य को अंधेरे में नहीं छोड़ सकते। जिन लोगों ने फिटजी पर भरोसा किया हैं और अपने बच्चों का फिटजी में एडमिशन कराया है, उन्हें निराश बैठे नहीं देख सकते। फिटजी के पास जो मेथड है, जो तकनीक है, जो मॉड्यूल है वह किसी और के पास नहीं है। यही वजह है कि फिटजी लगातार अपने परिणामों से अपने दुश्मनों को हरा रहा है और आगे भी ऐसे षडयंत्र को परास्त करता रहेगा।
Hindi News / Noida / FIITJEE ने IIT के लिए शुरू की कोचिंग, बताया- 15 अप्रैल से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस