scriptरामपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आकर पिता, पुत्र और बहू की मौत, परिवार में मचा कोहराम | Three people including father son returning from Rampur Barat died | Patrika News
रामपुर

रामपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आकर पिता, पुत्र और बहू की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Rampur Accident: दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में नैनीताल रोड पर हुआ, जहां बरात से लौट रहे बाइक सवार पिता, पुत्र और बहू को भूसे से भरे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

रामपुरApr 21, 2025 / 05:31 pm

Mohd Danish

Three people including father son returning from Rampur Barat died

रामपुर में दर्दनाक हादसा..

Rampur Accident: बिलासपुर के नैनीताल रोड पर रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बरात से लौटते समय बाइक सवार पिता, पुत्र और बहू को भूसे से भरे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

बाइक रोककर कर रहे थे बातचीत, तभी हुआ हादसा

घटना बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव के पास की है। केमरी थाना क्षेत्र के सुनारखेड़ा गांव निवासी मियां जान (68 वर्ष), उनके बेटे मोहम्मद आमीन (37 वर्ष) और बहू शकीना बी (35 वर्ष) रविवार रात किसी रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होकर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे जब वे धावनी हसनपुर गांव के पास पहुंचे, तो मियां जान ने बाइक रोककर किसी से फोन पर बात करनी शुरू कर दी। उन्हें रुका देख आमीन और शकीना भी अपनी बाइक रोककर वहीं ठहर गए।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में चौंकाने वाला मामला, ड्यूटी से देर से लौटता था पति, पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

तीनों लोग सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर ही रहे थे कि बिलासपुर की ओर से आ रहा भूसे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे तीनों को कुचलता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

ट्रक चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बिलासपुर कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Rampur / रामपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आकर पिता, पुत्र और बहू की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो