scriptआपकी बात…ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात…ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं, प्रस्तुत हैं पाठकों के कुछ विचार…

जयपुरApr 10, 2025 / 03:21 pm

विकास माथुर

प्रामाणिक वेबसाइट का ही करें चयन
ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय सुरक्षित और प्रामाणिक वेबसाइट का चयन करना चाहिए। भुगतान करते समय केवल विश्वसनीय और एन्क्रिप्टेड गेटवे का उपयोग करना जरूरी है। बुकिंग की पुष्टि होने के पश्चात, उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखना चाहिए। साथ ही बुकिंग के नियमों और शर्तों का ध्यानपूर्वक अवलोकन आवश्यक है।
डॉ. गोविन्द कुमार मीना, मैनपुरा, सवाई माधोपुर
…………………………………………………..
अनावश्यक जल्दबाजी न करें
ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यात्री विवरण यात्रा की तारीख, समय और भुगतान जानकारी को ध्यान से और सटीक रूप से दर्ज करें। यात्रा के दौरान पहचान पत्र साथ मे रखें। यात्री का नाम, जन्मतिथि, लिंग व अन्य विवरण सही तरीके भरें। गलत जानकारी भरने पर टिकट रद्द हो सकता है। रेलवे के तत्काल टिकट के लिए पहले से ही मास्टर लिस्ट तैयार रखें। अनावश्यक जल्दबाजी न करें।
— राम नरेश गुप्ता, विवेक विहार, सोडाला जयपुर
……………………………………………
फर्जी वेबसाइट या स्कैम लिंक से बचें
इसके लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या भरोसेमंद ऐप का ही इस्तेमाल करना चाहिए। बुकिंग के बाद मिलने वाले ईमेल या मैसेज को सुरक्षित रखें ताकि ज़रूरत पड़ने इसका उपयोग किया जा सके। टिकट बुकिंग से पहले यह जान लें कि टिकट कैंसिल करने पर कितना पैसा वापस मिलेगा और प्रक्रिया क्या होगी ? केवल सुरक्षित पेमेंट ऑप्शन का उपयोग करें और ओटीपी या पासवर्ड शेयर ना करें। टिकट बुकिंग पूर्व विशेषतः हवाई यात्रा हेतु चेक-इन टाईम अवश्य जान लें।
डाॅ. मुकेश भटनागर, भिलाई, छत्तीसगढ
………………………………………..
भुगतान विकल्प के सुरक्षित होने की विश्वसनीयता को जांच लें।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने से पहले वेबसाइट की विश्वसनीयता, टिकट की उपलब्धता, टिकट के मूल्य और शुल्क की भलीभांति जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई अतिरिक्त शुल्क तो नहीं है। भुगतान विकल्प सुरक्षित है अथवा नहीं इसका ध्यान रखना चाहिए। टिकट में सभी विवरण सही है इसकी पुष्टि करने के लिए एक ईमेल या एसएमएस प्राप्त करना चाहिए। टिकट रद्द करने की नीति में कोई अतिरिक्त शुल्क तो नहीं है इसकी भी जांच कर लेवें।
—संजय निघोजकर,
धार (मप्र)
………………………………………….
भ्राम​क विज्ञापनों से बचें
ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाते समय टिकट से संबंधित सही जानकारी ही भरें। अधिकृत वेबसाइट का ही चयन करें। डिस्काउंट आदि के चक्कर में भ्रामक विज्ञापन से बचें। टिकट बुक करने से पहले सारी जानकारियों की डिटेल चैक कर लेें। इसके बाद ही भुगतान करें। सोशल मीडिया पर किसी अनजान विक्रेताओं से टिकट न खरीदें
— कुशाग्र धाकड
……………………………………..

साइट को बार-बार रिफ्रेश न करें
टिकट बुक करते समय इंटरनट कनेक्शन चैक कर लें। कमजोर नेटवर्क बुकिंग को धीमा या फेल कर सकता है। साइट या ऐप पर पहले से लॉगिन करके समय बचाएं। UPI, कार्ड या वॉलेट की जानकारी पहले से तैयार करके रखें। नाम, उम्र, आईडी आदि को सबमिट करने से पहले दोबारा जांच लें। साइट या एप कोे ज़्यादा रिफ्रेश करने से साइट ब्लॉक हो सकती है या लेट हो सकता है। ऑटो-फिल टूल्स का उपयोग करें – ब्राउज़र एक्सटेंशन या टूल्स से जानकारी जल्दी भर सकते हैं।
— स्नेहा

Hindi News / Opinion / आपकी बात…ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

ट्रेंडिंग वीडियो