scriptहैरानी: तीन वार्डों के पार्षद भी मिलकर नहीं बनवा पाए एक किमी की सड़क | Patrika News
समाचार

हैरानी: तीन वार्डों के पार्षद भी मिलकर नहीं बनवा पाए एक किमी की सड़क

-चमड़ा फैक्ट्री से जटाशंकर मंदिर मार्ग का मामला
-स्थानीय लोगों और स्कूली छात्रों को हो रही भारी परेशानी, बारिश में प्रतिदिन होते हैं सड़क हादसे

दमोहMar 04, 2025 / 11:54 am

आकाश तिवारी


दमोह. शहर में सड़कों की हालत जर्जर होती जा रही है। यही सूरते हाल कई वार्डों में भी हैं। बात करें चमड़ा फैक्ट्री से जटाशंकर मार्ग की, तो बता दें कि यह एक किमी लंबा मार्ग एक दशक से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि यह सड़क तीन वार्डों की सीमा में आती है। यानी इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी एक वार्ड पार्षद की नहीं बल्कि तीन-तीन पार्षदों की है, पर इन पार्षदों का जोर नहीं चल पा रहा है। यह रास्ता इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी रास्ते से जटाशंकर मंदिर पहुंचते हैं। इसी रास्ते से होकर लोग जबलपुर मार्ग पकड़ते हैं। खासबात यह है कि इसी मार्ग पर आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी छात्रावास भी है। विद्यार्थियों को इस जर्जर सड़क के कारण काफी परेशान होना पड़ रहा है।
-रोज हो रहे हादसे, घरों में उछलकर गिर रहे पत्थर
इस मार्ग के किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि सड़क उखड़ी पड़ी हुई है। गिट्टियां सड़क पर बिखरी हैं। वाहनों के आने-जाने के दौरान यह गिट्टियां उछलकर घरों में आती है। कई लोग इससे घायल भी हुए हैं। हर रोज हादसे की आशंका भी बनी रहती है। बारिश में इस मार्ग पर पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। इस दौरान सबसे ज्यादा हादसे होते हैं।
-कायाकल्प में शामिल थी, पर नहीं बनाई
यह सड़क बजरिया ५, ६ और सिविल ६ वार्ड में आती है। टुकड़ों में यह सड़क तीन वार्डों के हिस्से में है। बताया जाता है कि इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव शहर विकास योजना में शामिल किया गया है, लेकिन टेंडर प्रक्र्रिया के संबंध में पार्षदों तक को जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि उक्त सड़क डेढ़ साल पहले कायाकल्प योजना के तहत बनाई जाना थी, लेकिन इसका निर्माण नहीं हुआ।
-कई इलाकों को जोड़ती है यह सड़क
बता दें कि यह सड़क कई इलाकों को जोड़ती है। चमड़ा फैक्ट्री से यह मार्ग जटाशंकर होते हुए कलेक्ट्रेट और कोतवाली से शहर में, इधर, जटाशंकर से बड़ापुरा होते हुए बांदकपुर मार्ग पहुंच सकते हैं। धार्मिक नजरिए से यह काफी महत्पूर्ण सड़क है।
वर्शन
हमने हालही में सीएमओ को सड़क निर्माण के संबंध में बोला था। उन्होंने दिखवाने की बात कही थी। यह सड़क एक दशक से जर्जर हालत में है। इससे रोजाना हादसे भी हो रहे हैं। सड़क निर्माण को लेकर पहले कवायद शुरू हुई थी, लेकिन उसमें क्या हुआ इस बारे में जानकारी नहीं है।
हेमराज अहिरवार, पार्षद बजरिया पांच

Hindi News / News Bulletin / हैरानी: तीन वार्डों के पार्षद भी मिलकर नहीं बनवा पाए एक किमी की सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो