Budget 2025: जिले में विकास कराने 410 करोड़ होंगे खर्च
कबीरधाम जिले के विकास के लिए बड़ी सौगात दी है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सब हेल्थ सेंटर के लिए भवन का निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। जिले को नारकोटिक्स टास्क फोर्स के लिए फंड साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पानी सभी के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। एक नजर में जिले को मिली सौगात की बात करें तो प्रमुख रूप से जिले में नशा के रोकथाम करने एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स के लिए बजट में किया गया प्रावधान। पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोदवागोड़ान में सब हेल्थ सेंटर के लिए भवन निर्माण का प्रावधान, राजानवागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, तरेंगांव जंगल में सीएससी का उन्नयन कार्य के लिए प्रावधान, मत्स्यिकी महाविद्यालय में निर्माण कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिक ध्यान दिया
कबीरधाम जिले की स्थिति को देखते हुए विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए सुधार और विकास कार्यों से जिले के दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को भी समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण से उन क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता बढ़ेगी, जहां पहले चिकित्सा सुविधाओं का अभाव था।