इनकी हर साल पदोन्नति
पुलिसकर्मियों के अनुसार एसआई व इससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों की विभागीय पदोन्नति हर साल तय समय पर होती है। मगर कांस्टेबल से लेकर एएसआई रैंक के पुलिसकर्मियों की डीपीसी एक-दो साल नहीं बल्कि पिछले चार-पांच साल से नहीं हो सकी है। क्या हैं पुलिसकर्मियों की मांगें
- कांस्टेबल से एएसआई पद पर पदोन्नति हर साल समयबद्ध तरीके से हो। लम्बित पदोन्नति भी शीघ्र की जाए।
- कांस्टेबल का ग्रेड पे बढ़ाकर तृतीय श्रेणी शिक्षक के बराबर किया जाए तथा वेतन विसंगति दूर की जाए।
- पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।