यह बात उन्होंने रविवार को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर, साइंस पार्क में डिजिटल प्लेनेटिरियम का निर्माण होगा। 10 करोड़ से प्रवेश द्वार प्लाजा, ड्रेनेज एवं सीवरेज कार्य के लिए डीपीआर बनेगी। वरुण सागर झील व चौरासियावास तालाब का सौन्दर्यीकरण, 50 करोड़ रुपए से जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार, डिस्कॉम के हाथीभाटा कार्यालय में 132 केवी जीएसएस, गंगा भैरव घाटी में लेपर्ड कन्जर्वेशन, 50 करोड़ रुपए से माकड़वाली में मल्टीपरपज स्टेडियम बनेगा।पाइप लाइन, ड्रेनेज के लिए 290 करोड़
एडीए की चाचियावास में अटल आवासीय, नसीराबाद से नोसर घाटी व कोटड़ा क्षेत्र तक पाइप लाइन के लिए 270 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नालों एवं ड्रेनेज सम्बन्धी कार्यों के लिए 20 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए। संभाग मुख्यालय पर 50 करोड़ की लागत से खेल महाविद्यालय, आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित की गई है। कार्यक्रम में शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, अनीश मोयल, रचित कच्छावा मौजूद रहे।
जवानों के संग खेली होली देवनानी ने सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र-2 में जवानों और अधिकारियों के साथ होली खेली। ट्यूबवेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कमांडेंट राम मीणा, लाल सिंह बोराज, शक्ति सिंह कच्छावा, विनु सिंह रावत ने स्वागत किया। देवनानी ने विधायक कोष से स्वीकृत खरखेड़ी में नाग पहाड़ की ढाणी वाले मार्ग पर 12.50 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण व वरुण सागर रोड स्थित राज कॉलोनी में 4 लाख रुपए की लागत के नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।