scriptउदार टैरिफ के लिए हो सकते हैं राजी, विदेश सचिव के संकेत | Patrika News
समाचार

उदार टैरिफ के लिए हो सकते हैं राजी, विदेश सचिव के संकेत

ट्रेड डील: वाणिज्य मंत्री गोयल बातचीत कर लौटे नई दिल्ली ञ्च पत्रिका. ट्रंप टैरिफ को लेकर भारत-अमरीका के बीच चल रही बातचीत के बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को संकेत दिया कि भारत टैरिफ को उदार बनाने पर विचार कर सकता है। एक न्यूज एजेंसी ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से यह […]

जयपुरMar 09, 2025 / 11:59 pm

Nitin Kumar

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रेड डील: वाणिज्य मंत्री गोयल बातचीत कर लौटे

नई दिल्ली ञ्च पत्रिका. ट्रंप टैरिफ को लेकर भारत-अमरीका के बीच चल रही बातचीत के बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को संकेत दिया कि भारत टैरिफ को उदार बनाने पर विचार कर सकता है। एक न्यूज एजेंसी ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले माह पीएम नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई थी और परस्पर लाभकारी समझौते बीटीए को फरवरी 2025 में अंतिम रूप दिया गया था। इसका उद्देश्य बाजार पहुंच बढ़ाना, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करना और आपूर्ति शृंखला एकीकरण को मजबूत करना है। इस समझौते के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए दोनों नेताओं ने वरिष्ठ प्रतिनिधियों की नियुक्ति करने का निर्णय किया है जो बातचीत में तेजी लाएंगे, व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेंगे और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देंगे।
बीटीए से वस्तुओं और सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों पर प्रभाव पडऩे की उम्मीद है। बाजार पहुंच बढ़ाकर और बाधाओं को कम करके, यह समझौता व्यापार को सुगम बनाएगा।

उदार दृष्टिकोण, 2 अप्रेल तक समाधान की आशा
मिस्री ने संकेत दिया कि भारत हाल के वर्षों में कई व्यापार समझौतों में टैरिफ उदारीकरण को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ा है। हालांकि, उन्होंने ट्रंप के बयान पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की, पर कहा कि भारत विभिन्न भागीदारों के साथ इसी दृष्टिकोण के तहत समझौते कर रहा है। भारत 2 अप्रेल की समयसीमा से पहले टैरिफ मुद्दों के समाधान को लेकर आशान्वित है। उल्लेखनीय है कि मोदी के अमरीका दौरे के बाद ट्रेड डील पर बात करने के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमरीका गए थे, जो शनिवार को भारत लौट आए। 

Hindi News / News Bulletin / उदार टैरिफ के लिए हो सकते हैं राजी, विदेश सचिव के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो