scriptये गोरखपुर AIIMS है…मरीज के इलाज में ऐसी लापरवाही की इंसानियत शर्मसार हो जाए…जानिए पूरा मामला | Patrika News
गोरखपुर

ये गोरखपुर AIIMS है…मरीज के इलाज में ऐसी लापरवाही की इंसानियत शर्मसार हो जाए…जानिए पूरा मामला

देवरिया जिले के भाटपार रानी की रहने वाली युवती पूजा को दो दिन पूर्व अचानक सांस लेने में तकलीफ शुरू हुई। परिजन उसे लेकर AIIMS पहुंचे। पिता उमाकांत ने बताया कि साढ़े तीन घंटे के इंतजार के बाद किसी तरह मेडिसिन विभाग के इमरजेंसी वार्ड में इलाज शुरू हुआ।

गोरखपुरMar 10, 2025 / 06:26 am

anoop shukla

एम्स गोरखपुर की इमरजेंसी से शनिवार रात मरीज के साथ जो घटना हुई वो इंसानियत शर्मसार कर दी। घंटों इंतजार के बाद खानापूर्ति कर डिस्चार्ज करने के बाद युवती की उपचार के लिए ले जाते समय एंबुलेंस में ही मृत्यु हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लाचार पिता ने फिलहाल इसकी शिकायत ऊंचे स्तर तक किए जाने की बात कही है। इधर एम्स प्रशासन ने उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही से इन्कार किया है। मीडिया सेल की चेयरमैन डा. आराधना सिंह ने कहा कि मेडिसिन आइसीयू में बेड न होने की जानकारी देकर युवती को शनिवार शाम छह बजे रेफर कर दिया गया था। इसके बाद भी घर वाले उसे लेकर नहीं गए। युवती दुर्लभ रोग गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) से पीड़ित थी।
यह भी पढ़ें

Cricket Final: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत! लखनऊ में ज़बरदस्त जश्न, CM योगी और विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

देवरिया में इलाज कराने पर नहीं हुआ फायदा, पहुंचे AIIMS गोरखपुर

देवरिया जिले के भाटपाररानी की 22 वर्षीय पूजा को तीन दिन पहले सांस लेने में दिक्कत हुई थी। थोड़ी देर बाद उसके शरीर ने काम करना बंद कर दिया। पिता उमाकांत प्रजापति ने बताया कि देवरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।शनिवार सुबह बेटी को लेकर एम्स की इमरजेंसी में आया।

घंटों निवेदन के बाद शाम को किए भर्ती, तब तक स्थिति हो गई नाजुक

यहां कई बार मनोव्वल के बाद डाक्टरों ने शाम तकरीबन चार बजे बेटी को भर्ती किया। तब तक हालत और बिगड़ चुकी थी। डाक्टरों ने बेटी का कोई उपचार नहीं किया। जो भी डाक्टर आते थे, पर्चा में कुछ लिखकर चले जाते थे। उपचार के नाम पर ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी गई थी। बेटी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और शाम छह बजे हायर सेंटर ले जाने की बात कहते हुए बाहर कर दिया गया।

दो घंटे में ही कर दिया डिस्चार्ज, हॉयर सेंटर ले जाते समय मौत

पिता ने जब एंबुलेंस की मांग की उस पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया जबकि एम्स प्रशासन को दो एंबुलेंस मिली हैं और दोनों उस दौरान खड़ी थीं।इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों को भी इमरजेंसी में नहीं जाने दिया जा रहा था। किसी तरह दोबारा अंदर किया गया लेकिन दस मिनट में फिर बाहर कर दिया गया। किसी तरह बाहर निकलकर एंबुलेंस किया और बिटिया को लेकर निकला पर रास्ते में ही उसका निधन हो गया।

Hindi News / Gorakhpur / ये गोरखपुर AIIMS है…मरीज के इलाज में ऐसी लापरवाही की इंसानियत शर्मसार हो जाए…जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो