scriptइन्टर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट में भरूच टीम बनी विजेता | Patrika News
समाचार

इन्टर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट में भरूच टीम बनी विजेता

इन्टर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट में भरूच टीम विजेता बनी। यह टूर्नामेन्ट पश्चिम रेलवे मज़दूर संघ पूर्व महामंत्री जे.जी. माहुरकर की स्मृति में खेली गई।

अहमदाबादApr 04, 2025 / 09:28 pm

Pushpendra Rajput

Crikect tournament

इन्टर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट में भरूच टीम बनी विजेता

पश्चिम रेलवे मज़दूर संघ की ओर से वडोदरा के प्रतापनगर में श्री जे.जी. माहुरकर मेमोरियल इन्टर डिविजनल टी-20 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भरूच रेलवे टीम ने आणंद-बी रेलवे टीम को पराजित कर टूर्नामेन्ट जीता। पश्चिम रेलवे मज़दूर संघ पूर्व महामंत्री जे.जी. माहुरकर की स्मृति में यह टूर्नामेन्ट खेली गई। इस टूर्नामेंट में वडोदरा मंडल के विभिन्न विभागों से 62 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर वडोदरा मंडल के नए डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) राजू भड़के, पूर्व डीआरएम जितेंद्र सिंह, पश्चिम रेलवे मज़दूर संघ के महामंत्री आर.जी. काबर, संघ के अध्यक्ष शरीफखान पठान, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक नीरज धमीजा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (पावर) प्रदीप मीना समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जे.जी. माहुरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ-साथ बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट ऑलराउंडर और मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में पश्चिम रेलवे मज़दूर संघ के संयुक्त महामंत्री एन.के. महानी, मंडल मंत्री तपन चौधरी, मंडल अध्यक्ष के.एन. झाला, पूर्व मंडल मंत्री एस.डी. मीना, मंडल कोषाध्यक्ष महेक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / News Bulletin / इन्टर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट में भरूच टीम बनी विजेता

ट्रेंडिंग वीडियो