script‘बंगाली हिंदू, कैंपों में खिचड़ी खा रहे…’ हिंसा को लेकर CM ममता पर भड़के मिथुन चक्रवर्ती | Patrika News
समाचार

‘बंगाली हिंदू, कैंपों में खिचड़ी खा रहे…’ हिंसा को लेकर CM ममता पर भड़के मिथुन चक्रवर्ती

Mithun Chakraborty on CM Mamata: मिथुन ने ममता बनर्जी को बंगाल के हिंदू समुदाय के लिए ‘खतरा’ करार देते हुए कहा कि उनकी नीतियों की वजह से बंगाली हिंदू कैंपों में रहने को मजबूर हैं और ‘खिचड़ी खा रहे हैं।’

कोलकाताApr 17, 2025 / 04:14 pm

Devika Chatraj

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर चल रहे विवाद और हिंसा के बीच बीजेपी नेता और मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata) पर जमकर निशाना साधा है। मिथुन ने ममता बनर्जी को बंगाल के हिंदू समुदाय के लिए ‘खतरा’ करार देते हुए कहा कि उनकी नीतियों की वजह से बंगाली हिंदू कैंपों में रहने को मजबूर हैं और ‘खिचड़ी खा रहे हैं।’

बंगाली हिन्दू मजबूर

मिथुन ने एक ताजा बयान में कहा, “ममता बनर्जी अब हिंदू समुदाय के लिए खतरा बन चुकी हैं। उनकी गलत नीतियों की वजह से बंगाल में हिंसा भड़क रही है। बंगाली हिंदू अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं हैं और कैंपों में खिचड़ी खाने को मजबूर हैं।” उन्होंने आगे कहा कि ममता सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति ने राज्य में अशांति को बढ़ावा दिया है।

वक्फ कानून को लेकर गरमाया बंगाल

यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर तनाव चरम पर है। कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन और झड़पों की खबरें सामने आई हैं। बीजेपी और अन्य विपक्षी दल ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर हिंदू समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती, जो बंगाल में बीजेपी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं, ने लोगों से एकजुट होने और शांति बनाए रखने की अपील भी की। हालांकि, उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

मिथुन के आरोप गलत

TMC ने मिथुन के आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘राजनीतिक स्टंट’ करार दिया है। वक्फ कानून को लेकर विवाद और हिंसा की घटनाओं ने बंगाल की सियासत को और गरमा दिया है। ममता बनर्जी ने अभी तक मिथुन के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ेगा।

Hindi News / News Bulletin / ‘बंगाली हिंदू, कैंपों में खिचड़ी खा रहे…’ हिंसा को लेकर CM ममता पर भड़के मिथुन चक्रवर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो