scriptखुशखबरी! होली पर दौड़ेंगी 1450 स्पेशल ट्रेनें, भगदड़ रोकने को फुलप्रूफ प्लान तैयार, यात्रियों से खास अपील | Railways run 1450 special trains on Holi 2025 control crowd and prevent stampede like new delhi Station special plan prepared appeal to passengers | Patrika News
नई दिल्ली

खुशखबरी! होली पर दौड़ेंगी 1450 स्पेशल ट्रेनें, भगदड़ रोकने को फुलप्रूफ प्लान तैयार, यात्रियों से खास अपील

Special Trains on Holi 2025: रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने होली पर भीड़ प्रबंधन और अतिरिक्त ट्रेनों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देकर सहयोग की अपील की है।

नई दिल्लीMar 10, 2025 / 04:26 pm

Vishnu Bajpai

Special Trains on Holi 2025: 1450 स्‍पेशल ट्रेनें और...होली पर भगदड़ रोकने को रेलवे ने बनाया फुलप्रूफ प्लान, यात्रियों से खास अपील
Special Trains on Holi 2025: होली 2025 को लेकर भारतीय रेलवे ने सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। इसके साथ ही यात्रियों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर रेलवे का सहयोग करने की अपील की है। ताकि महाकुंभ 2025 के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ जैसी घटना से बचा सके। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रेलवे ने 60 स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। इन स्टेशनों पर सिर्फ उन्हें ही एंट्री दी जाएगी। जिन यात्रियों के पास ट्रेन का कन्फर्म टिकट होगा।

नई दिल्ली, आनंद विहार और अहमदाबाद से चलेंगी कई ट्रेनें

भारतीय रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने आईएएनएस को बताया “देश में होली का त्योहार बहुत खास है। इस त्योहार पर लोग भारी संख्या में अपने-अपने घर जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने फुलप्रूफ तैयारी की है।” उन्होंने आगे बताया “इस साल होली पर हमने 1450 ट्रेनें चलाने की अधिसूचना जारी की है। ये ट्रेनें नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद जैसी देश के अलग-अलग हिस्सों से चलेंगी। पिछले साल हमने देखा कि होली के मौके पर पश्चिम भारत और नई दिल्ली के आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाते हैं। इसी पैटर्न के आधार पर हमने ट्रेनों की योजना बनाई है। दिल्ली, आनंद विहार और पंजाब के विभिन्न स्थानों से बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की जरूरतों के अनुसार ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं।”
यह भी पढ़ें

होली से पहले महिलाओं को मिलेगी दोहरी सौगात, दिल्ली की रेखा सरकार तैयारियों में जुटी

होली 2025 को लेकर 60 स्टेशनों पर विशेष तैयारी

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने भीड़ प्रबंधन की तैयारी को लेकर कहा “होली 2025 पर देश के सबसे महत्वपूर्ण 60 स्टेशनों पर हमने अस्थायी होल्डिंग एरिया तैयार करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही इन सभी स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा कर्मचारी, अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्यिक स्टाफ तैनात किया गया है। जबकि टिकट खिड़कियों की संख्या भी आम दिनों से ज्यादा रखी गई है। ताकि यात्रियों को टिकट लेने में और ट्रेन पकड़ने में किसी भी तरह की असुविधा न हो।”

रेलवे ने जनता से सहयोग का किया आह्वान

दिलीप कुमार ने कहा “लोगों की मदद के लिए हमारे 139 हेल्पलाइन नंबर पर पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हमने स्टेशनों पर पूछताछ काउंटर भी बनाए हैं। जहां से विभिन्न ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हम अपने सोशल मीडिया साइट्स पर भी रोजाना विभिन्न ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसमें हम जनता के सहयोग की भी अपेक्षा करते हैं।”

महाकुंभ 2025 की घटना को अलर्ट दिखा रेलवे

महाकुंभ 2025 के दौरान भीड़ और अफवाहों के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ होली पर न हो। इसके लिए इस बार रेलवे ने विशेष तैयारी की है। दिलीप कुमार ने कहा “होली के दौरान हमने सभी महत्वपूर्ण स्थानों से विशेष ट्रेनें चलाने का पूरा प्रयास किया है और अनरिजर्व क्लास में प्रवेश की व्यवस्था की निगरानी के लिए आरपीएफ के अतिरिक्त सदस्यों को तैनात किया गया है।” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। रेलवे प्रशासन चुस्त-दुरुस्त है और पूरी सजगता के साथ आपकी सेवा में लगा हुआ है।

Hindi News / New Delhi / खुशखबरी! होली पर दौड़ेंगी 1450 स्पेशल ट्रेनें, भगदड़ रोकने को फुलप्रूफ प्लान तैयार, यात्रियों से खास अपील

ट्रेंडिंग वीडियो