scriptमैं NCB और दिल्ली पुलिस की सराहना करता हूं…केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ईद पर क्यों कही ये बात? | NCB and Delhi Police Action seize narcotics worth Rs 27.4 crore and arrest five Union Home Minister Amit Shah praised on Eid 2025 | Patrika News
नई दिल्ली

मैं NCB और दिल्ली पुलिस की सराहना करता हूं…केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ईद पर क्यों कही ये बात?

NCB And Delhi Police Action: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनसीबी और दिल्ली पुलिस की सराहना की है। ईद पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर पूरे मामले की जानकारी भी दी है। मामला दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नार्को-नेटवर्क के भंडाफोड़ से जुड़ा है।

नई दिल्लीMar 31, 2025 / 09:44 pm

Vishnu Bajpai

NCB And Delhi Police Action: मैं NCB और दिल्ली पुलिस की सराहना करता हूं...केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ईद पर क्यों कही ये बात?
NCB And Delhi Police Action: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नार्को-नेववर्क का भंडाफोड़ होने पर दिल्ली पुलिस और एनसीबी की तारीफ की है। उन्होंने ईद वाले दिन यानी 31 मार्च को अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर खुद इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा “ड्रग व्यापार के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी है। मोदी सरकार की ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नार्को-नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। NCB और दिल्ली पुलिस ने गिरोह को पकड़ लिया और 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के मेथामफेटामाइन, MDMA और कोकीन बरामद किए और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। मैं इस बड़ी सफलता के लिए NCB और दिल्ली पुलिस की सराहना करता हूं।”

दिल्ली-एनसीआर में नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सोमवार यानी ईद वाले दिन हुई इस कार्रवाई की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि दिल्ली पुलिस और एनसीबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई के दौरान तस्करों के पास 27.4 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन, एमडीएमए और कोकीन बरामद की है। इसके साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया है कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

युवाओं के दिमाग पर असर डालते हैं ये नशीले पदार्थ

दिल्ली पुलिस और एनसीबी ने जिस नशीले पदार्थ का जखीरा पकड़ा है। उसमें मेथामफेटामाइन, एमडीएमए (3,4-मिथाइलीन डाइऑक्सीमेथामफेटामाइन) और कोकीन शामिल हैं। ये तीनों ही भयंकर नशीले पदार्थ हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ये नशीले पदार्थ युवाओं को इसका लती बनाते हैं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली विधानसभा में पेश होगी एक और CAG रिपोर्ट, आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच हंगामे के आसार!

इनका असर सीधे दिमाग पर होता है। ज्यादा मजे के चक्कर में युवा इनका ज्यादा मात्रा में सेवन करने लगते हैं। इसके चलते उन्हें इसकी लत लग जाती है। इससे शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से खतरा पैदा हो जाता है। इसलिए सरकार इसपर लगाम लगाने के प्रयास कर रही है।

कैसे काम करते हैं ये नशीले पदार्थ?

विशेषज्ञों की मानें तो मेथामफेटामाइन एक सिंथेटिक उत्तेजक है। यह शरीर में केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central nervous system) को एक्टिव करता है। जब यह शरीर पर हावी होता है तो ऊर्जा, सतर्कता और खुशी का अनुभव होता है। इसलिए युवा इसकी ओर ज्यादा भागते हैं। इसके अलावा एमडीएमए वह नशीला पदार्थ है। जिसका असर होते ही दिमागी भावनाओं में उथल-पुथल पैदा हो जाती है। यानी शरीर उत्तेजना से भर जाता है।
जबकि कोकीन एक प्राकृतिक उत्तेजक है। यह कोका पौधे की पत्तियों से निकाला जाता है। इसके सेवन से दिमाग में डोपामाइन का लेवल बढ़ जाता है। इससे इंसान को तत्कालिक खुशी का अनुभव होता है। लंबे समय तक इसका इस्तेमाल शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाता है।

Hindi News / New Delhi / मैं NCB और दिल्ली पुलिस की सराहना करता हूं…केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ईद पर क्यों कही ये बात?

ट्रेंडिंग वीडियो