महिला समृद्धि योजना को लेकर आम आदमी पार्टी का हंगामा
दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान महिला समृद्धि योजना को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर निशाना साधा। प्रवेश वर्मा ने कहा “आतिशी 8 तारीख से ही बहुत खुश हैं। वह शाम को बहुत खुश थीं, इस बात का जश्न मना रही थीं कि उनकी सरकार हारी, अरविंद केजरीवाल हारे, मनीष सिसोदिया हारे और वह डांस कर रही थीं। सिर्फ आतिशी ही नहीं, इनके जीते हुए सारे विधायक खुश हैं कि केजरीवाल चुनाव में हार गए, क्योंकि उन्हें पता है कि वह बिना किसी रोक-टोक के सदन में सवाल उठा सकते हैं।”प्रवेश वर्मा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों को लेकर किया दावा
आईएएनएस के अनुसार, दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा “मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार सिर्फ 48 विधायकों का ही ख्याल नहीं रखेगी बल्कि सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों की जिम्मेदारी लेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे निर्वाचन क्षेत्र आपस में जुड़े हुए हैं। हम यह 22 विधानसभा को अलग नहीं देख सकते हैं। पानी-सीवर का काम होगा तो सभी 70 विधानसभा में होगा, सिर्फ 48 विधानसभा में नहीं होगा।” यह भी पढ़ें
कहां से लाए हो भाई…आतिशी के लिए बोले प्रवेश वर्मा! दो आप विधायक निलंबित
इसके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा “उनकी पार्टी (AAP) दस साल तक सत्ता में रही, फिर भी वे हमें ज्ञान दे रहे हैं कि सदन को कैसे आगे बढ़ाना है, आम आदमी पार्टी के नेता इस पर व्याख्यान देने की कोशिश करते हैं। लेकिन मुझे विपक्ष की नेता आतिशी के रवैये को देखकर अफसोस होता है कि जो कभी मुख्यमंत्री थीं, सदन में उनका बचकाना व्यवहार निराशाजनक है।” मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा “आतिशी का सदन में इस तरह की अपरिपक्व हरकतें, हंसी-मजाक करना, गैर-पेशेवर तरीके से ताली बजाना सदन की गरिमा का अपमान है। ऐसे व्यक्तियों का हमारे सामने बैठना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक गंभीर सदन है। जहां चर्चा दिल्ली के लोगों के सामने आने वाले मुद्दों और उनके समाधान पर केंद्रित होनी चाहिए। लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक हंसी-मजाक में अपना समय निकाल रहे हैं। उन्हें दिल्ली की जनता और उनके मुद्दों से कुछ भी लेना-देना नहीं है।”
यह भी पढ़ें