scriptकद सिर्फ 1 फुट तीन इंच… दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल में, नाम गिनीज बुक में | Patrika News
नई दिल्ली

कद सिर्फ 1 फुट तीन इंच… दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल में, नाम गिनीज बुक में

अजब-गजब : अनुवांशिक बौनापन है कनाडाई पिग्मी प्रजाति की पहचान

नई दिल्लीMar 24, 2025 / 12:55 am

ANUJ SHARMA

तिरुवनंतपुरम. दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल के एक किसान के पास है। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉड्र्स में इस बकरी को दुनिया की सबसे छोटी जिंदा बकरी के रूप में मान्यता मिली है। इसके मालिक पीटर लेनू को पता था कि उसकी बकरी ‘करुम्बी’ काफी छोटी है। जब लोगों ने सलाह दी कि इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने की कोशिश करें को उसने प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
गिनीज बुक के मुताबिक बकरी का जन्म 2021 में हुआ था। पूरी तरह विकसित होने के बाद भी उसका कद सिर्फ 1 फुट 3 इंच है। बकरी कनाडाई पिग्मी प्रजाति की है, जो अनुवांशिक बौनेपन को लेकर पहचानी जाती है। इन बकरियों के पैर आमतौर पर 21 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ते। पीटर लेनू ने गाय, खरगोश, मुर्गियां और बत्तखें भी पाल रखी हैं।
बच्चे भी होंगे छोटे

पीटर लेनू की यह बकरी गर्भवती है। उम्मीद जताई जा रही है कि उसके बच्चे भी उसी की तरह होंगे। वे भी नया रेकॉर्ड बना सकते है। पीटर ने बताया कि करुम्बी काफी मिलनसार है। वह तीन बकरों, नौ बकरियों और दस छोटे बच्चों के साथ रहती है।
डॉक्टर ने की पुष्टि

पीटर को जब बकरी का नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने की सलाह मिली तो वह इसे जानवरों के डॉक्टर के पास ले गया। करुम्बी की ऊंचाई और सेहत की जांच की गई। जब पुष्टि हो गई कि वह पूरी तरह तरह विकसित है, लेकिन छोटे कद की है तो गिनीज बुक के प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया।

Hindi News / New Delhi / कद सिर्फ 1 फुट तीन इंच… दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल में, नाम गिनीज बुक में

ट्रेंडिंग वीडियो