script6 करोड़ दो या फिर…तीन करोड़ की फिरौती नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर के साथ दादागिरी, पुलिस ने लिया एक्‍शन | Delhi property dealer ransom case Rs 6 crore ransom demanding Two youths arrested in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

6 करोड़ दो या फिर…तीन करोड़ की फिरौती नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर के साथ दादागिरी, पुलिस ने लिया एक्‍शन

Delhi Property Dealer: दिल्ली में दो युवकों ने एक प्रॉपर्टी डीलर से छह करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। प्रॉपर्टी डीलर ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों से उससे झगड़ा किया और गोली चला दी।

नई दिल्लीApr 07, 2025 / 11:12 am

Vishnu Bajpai

Delhi Property Dealer: 6 करोड़ दो या फिर...तीन करोड़ की फिरौती नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर के साथ लड़कों की दादागिरी, पुलिस ने क्या किया?

दिल्ली में डीसीपी निधिन वलसन की टीम ने फिरौती मांगने के आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Delhi Property Dealer: दिल्ली पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर से दो लड़कों ने जमकर दादागिरी की। आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर से पहले जमीन पर कब्जा करने के एवज में तीन करोड़ रुपये मांगे। जब प्रॉपर्टी डीलर ने पैसे देने से मना किया तो सरेराह झगड़ा किया और गोली चला दी। इसके बाद फिरौती की रकम बढ़ाकर 6 करोड़ रुपये कर दी। प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बाहरी उत्तरी जिले के सिरसपुर गांव में हुए एक टकराव की गहन जांच के बाद की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने डीलर को स्पष्ट रूप से धमकी दी थी कि यदि उसने मांगी गई रकम नहीं दी तो उसकी जान जा सकती है।

समयपुर बादली थानाक्षेत्र की घटना

घटना दिल्ली के समयपुर बादली थानाक्षेत्र की है। समयपुर बादली थाने में बीती 26 मार्च को 36 साल के एक प्रॉपर्टी डीलर ने शिकायत दी थी। इसमें प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि उसने प्रताप राणा नाम के आदमी से सिरसपुर इलाके में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। प्रॉपर्टी खरीद के बाद दिलबाग राणा उर्फ बिल्लू ने उससे संपर्क किया। प्रॉपर्टी डीलर ने शिकायत में आगे बताया कि दिलबाग राणा उर्फ बिल्लू ने उससे प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के बदले तीन करोड़ रुपये बतौर फिरौती मांगे।

फिरौती की रकम देने से इनकार करने पर दूनी की मांग

प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि पैसे देने से इनकार करने पर दिलबाग और उसके साथियों ने प्रॉपर्टी डीलर के साथ सरेराह झगड़ा किया। इस दौरान दिलबाग के एक साथी ने गोली चला दी। इसके बाद आरोपियों ने फिरौती की राशि बढ़ाकर 6 करोड़ रुपये कर दी।
यह भी पढ़ें

परिवार को ऑडियो मैसेज भेजकर आयकर कर्मचारी ने किया सुसाइड, दिल्ली से मध्य प्रदेश तक हड़कंप

दिल्‍ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने TOI को बताया कि जब प्रॉपर्टी डीलर ने फिरौती की मांग पूरी करने से इनकार किया तो उसे धमकियां मिलने लगीं। इनमें 26 मार्च 2025 को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से प्रॉपर्टी डीलर के पास फोन आया। इस दौरान कॉल करने वाले ने डीलर को चेतावनी दी कि यदि उसने प्रॉपर्टी खाली नहीं की तो उसे जान से हाथ धोना पड़ सकता है।

सर्विलांस सेल की मदद से पकड़े गए दोनों आरोपी

बाहरी उत्तर जिले के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने 32 साल के आरोपी पंकज राणा और 38 साल के प्रवीण राणा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सिरसपुर गांव के निवासी हैं।
डीसीपी निधिन वलसन ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से दो लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद की गईं। इन रिवाल्वरों का इस्तेमाल पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने में किया गया था। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 351 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Hindi News / New Delhi / 6 करोड़ दो या फिर…तीन करोड़ की फिरौती नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर के साथ दादागिरी, पुलिस ने लिया एक्‍शन

ट्रेंडिंग वीडियो