scriptDelhi Budget Session: दिल्ली में बजट सत्र से पहले आम आदमी पार्टी का बड़ा हमला, आतिशी बोलीं-खीर नहीं… | Delhi budget session Aam Aadmi Party big attack on Delhi CM Rekha Gupta regarding Mahila Samridhi Yojana Update | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Budget Session: दिल्ली में बजट सत्र से पहले आम आदमी पार्टी का बड़ा हमला, आतिशी बोलीं-खीर नहीं…

Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने महिला सम्मान योजना को लेकर भी रेखा सरकार का घेराव किया।

नई दिल्लीMar 24, 2025 / 01:47 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Budget Session: दिल्ली में बजट सत्र से पहले आम आदमी पार्टी का बड़ा हमला, आतिशी बोलीं-खीर नहीं…
Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। उससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये देने का जो वादा किया था, वो आज तक अधूरा है। आतिशी ने कहा “दिल्ली में ये साबित हो गया कि मोदी जी ने गारंटी के नाम पर दिल्ली को धोखा दिया। महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए 8 मार्च की तारीख प्रधानमंत्री ने तय की थी। 8 मार्च जा चुकी है लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले। दिल्ली की महिलाएं यही चाहती हैं कि उनको खीर न मिले, बल्कि उनके 2500 मिल जायें।”

पैसा देना तो दूर, रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं

आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने कई बड़े वादे किए थे, लेकिन हकीकत यह है कि महिला सम्मान योजना के तहत ना तो रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है और ना ही किसी महिला को एक भी रुपया मिला है। उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता द्वारा खीर बनाने की घटना पर भी तंज कसा और कहा, “दिल्ली की महिलाओं को खीर नहीं, 2500 रुपये चाहिए।”

पीएम मोदी ने झूठ बोला, दिल्ली की जनता से धोखा

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने साफ शब्दों में कहा कि यह पूरी योजना सिर्फ चुनावी जुमला बनकर रह गई है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के बजट को लेकर अपनी बात रखी। आतिशी ने कहा “प्रधानमंत्री मोदी ने झूठ बोला और दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया। हमें उम्मीद है कि इस बजट में जनता को फिर से धोखा नहीं मिलेगा। विपक्ष की नेता होने के नाते हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते रहेंगे।”

कैग रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल

आतिशी ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) को लेकर विधानसभा में पेश की जाने वाली CAG रिपोर्ट को लेकर बयान दिया। आतिशी ने कहा “वे अदालत में यह मांग लेकर गए थे कि कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए। वे सभी रिपोर्ट क्यों पेश नहीं कर रहे हैं? सीएजी रिपोर्ट को एपिसोड में क्यों पेश किया जा रहा है? अगर स्पीकर के पास 14 सीएजी रिपोर्ट हैं, तो उन्हें तुरंत सभी को पेश कर देना चाहिए।”
यह भी पढ़ें

भाजपा के 14 विधायकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा अध्यक्ष बोले-बेहतर होंगी व्यवस्‍थाएं

दो दिन पहले आम आदमी पार्टी ने किया था प्रदर्शन

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लेकर शनिवार को भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया था। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं के साथ योजना के नाम पर धोखा किया है। दरअसल, भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि सरकार बनते ही दिल्ली में सबसे पहले महिलाओं के खाते में 2500 रुपये देने की योजना पर काम किया जाएगा। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर शनिवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया।

सीएम रेखा गुप्ता ने खीर खिलाकर बजट सत्र का किया शुभारंभ

दरअसल, 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा सरकार दिल्ली में अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। सोमवार को सीएम रेखा गुप्ता ने नेताओं को खीर खिलाकर बजट सत्र का शुभारंभ किया। दिल्ली विधानसभा में 25 मार्च यानी मंगलवार को भाजपा सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। यह बजट 24 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन फिलहाल पांच दिनों का समय रखा गया है।

Hindi News / New Delhi / Delhi Budget Session: दिल्ली में बजट सत्र से पहले आम आदमी पार्टी का बड़ा हमला, आतिशी बोलीं-खीर नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो