शोएब जमई ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा “अगर वक़्फ़ बिल जबरन मुसलमानो पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे। पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था शुरूआत वहीं से होगी। हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यको को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
क्या शाहीनबाग की ओर इशारा कर रहे शोएब जमई?
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा “जहां आंदोलन खत्म हुआ था शुरुआत वहीं से होगी।” ऐसे में इसे शोएब जमई का दिल्ली के शाहीन बाग की ओर इशारा समझा जा रहा है। दरअसल, दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लंबे समय तक आंदोलन चला था। यह भी पढ़ें
कानून मंत्री पर चलाइये केस- कोर्ट का आदेश, AAP बोली- मंत्री रहने लायक नहीं
यहां सैकड़ों महिलाएं एक साल से अधिक समय तक धरने पर बैठी रही थीं। इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध-प्रदर्शन में पूर्वी दिल्ली में हिंसा भी भड़की थी। इसमें 52 लोगों की मौत हो गई थी। जबिक 700 से अधिक घायल हो गए थे। इसलिए शोएब जमई का यह बयान गंभीर भी माना जा रहा है।