scriptGreater Noida: एनसीआर में 15 साल से लटकी 31 करोड़ की परियोजना को मंजूरी, लाखों लोगों को बड़ा फायदा! | 6 lane road approved From LG Chowk to Knowledge Park Sharda University in Greater Noida tender process started soon | Patrika News
नई दिल्ली

Greater Noida: एनसीआर में 15 साल से लटकी 31 करोड़ की परियोजना को मंजूरी, लाखों लोगों को बड़ा फायदा!

Greater Noida: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 15 साल बाद 6 लेन सड़क निर्माण परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अब जल्द ही इसके टेंडर जारी किए जाएंगे। इससे लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी।

नई दिल्लीApr 04, 2025 / 12:42 pm

Vishnu Bajpai

Greater Noida: एनसीआर में 15 साल से लटकी 31 करोड़ की परियोजना को मंजूरी, लाखों लोगों को बड़ा फायदा!

Greater Noida: एनसीआर में 15 साल से लटकी 31 करोड़ की परियोजना को मंजूरी, लाखों लोगों को बड़ा फायदा!

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी तक जाने वाली सड़क के निर्माण में आ रही बड़ी समस्या अब हल हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस सड़क का निर्माण जल्द शुरू करेगा। लगभग 15 वर्षों से रुकी हुई इस डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए टी-सीरीज प्रबंधन ने अपनी जमीन देने पर सहमति जताई है।
सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी प्राप्त करने के बाद, इस सड़क के निर्माण के लिए लगभग 31 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का टेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से एलजी चौक से शारदा यूनिवर्सिटी, नॉलेज पार्क-1, 2 और 3 और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा। शारदा यूनिवर्सिटी से एलजी चौक की दिशा में सड़क का निर्माण 15 साल पहले किया गया था, जबकि दूसरी दिशा की सड़क विवादों के कारण नहीं बन पाई थी।

एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक बनेगी सड़क

एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ आने-जाने के लिए एक ही सड़क होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा हुआ था, क्योंकि सभी वाहन इसी मार्ग से गुजरते थे। इस समस्या को हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने टी-सीरीज कंपनी के प्रबंधन से नए सिरे से वार्ता शुरू की। लंबे प्रयासों के बाद इस मसले का समाधान निकला, और कंपनी प्रबंधन सड़क के निर्माण के लिए जमीन देने को तैयार हो गया।
यह भी पढ़ें

हरियाणा सरकार का बड़ा एक्‍शन, गुरुग्राम में 6500 मकानों पर लटकी तलवार, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए सीईओ से सैद्धांतिक और प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर जल्द जारी किया जाएगा और निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा। यह कार्य छह माह के भीतर पूरा होने का अनुमान है।

छह महीने में पूरा होगा निर्माण कार्य

एसीईओ ने यह भी बताया कि एलजी चौक से शारदा यूनिवर्सिटी तक छह लेन वाली सड़क बनाई जाएगी, जिसमें दोनों तरफ तीन-तीन लेन होंगी। इसके अलावा, सर्विस लेन और सेंट्रल वर्ज का भी निर्माण किया जाएगा। पहले से बनी सड़क की रीसर्फेसिंग की जाएगी और सर्विस मार्ग तथा मेन ड्रेन का निर्माण भी होगा। निर्माण शुरू होने के बाद, इसे छह माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
इस सड़क के निर्माण से कई फायदे होंगे। एलजी चौक से शारदा यूनिवर्सिटी, नॉलेज पार्क-1, 2 और 3 के बीच आवागमन आसान हो जाएगा। इसके साथ ही हिंडन नदी पर एक नया पुल बन रहा है, जिसके चालू होने के बाद नोएडा तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। एलजी चौक से नोएडा जाने के लिए एक नया मार्ग मिलेगा, जिससे परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।

Hindi News / New Delhi / Greater Noida: एनसीआर में 15 साल से लटकी 31 करोड़ की परियोजना को मंजूरी, लाखों लोगों को बड़ा फायदा!

ट्रेंडिंग वीडियो