scriptWeather Update: मौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP सहित 14 राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी | Weather Update: Warning of thunderstorms and rain in 14 states including Delhi and UP | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: मौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP सहित 14 राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार और रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चलेगी।

भारतApr 19, 2025 / 03:10 pm

Shaitan Prajapat

Weather Update: भारत के पूर्वी, उत्‍तरी और दक्षिणी हिस्‍से में मौसम का तेवर लगातार बदल रहा है। देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट बदल ही है। शुक्रवार शाम को ​देश की राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार और रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चलेगी। हल्की बूंदाबादी से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिनों तक 40-50 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने वाली है, शाम को 60 किमी/घंटा तक बढ़ जाएगी। आईएमडी के अनुसार, शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। कई जगह लू चलने की संभावना है। दिल्ली, यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार के 12 जिलों में येलो अलर्ट

बिहार में गर्मी अब अपना तेवर दिखने लग गई है। आईएमडी के अनुसार, बिहार के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में मेघगर्जन, बारिश और आंधी की संभावना है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, मधेपुरा, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सहरसा और कटिहार में अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद पीलीभीत, रामपुर एवं आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब में ओले और बारिश से फसल बर्बाद

पंजाब और हरियाणा में भी मौसम बदला हुआ है। पंजाब के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में फसल खराब हो गई। मंडियों में खुले आसमान के नीचे रखा हजारों टन गेहूं भीग गया। आईएमडी ने आंधी और वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। अचानक मौसम खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, हरियाणा में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बारिश और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

Ex CM केजरीवाल की बेटी की शादी में पंजाब सीएम ने लगाए ऐसे ठुमके, लोग बोले- तुस्सी कमाल कर दित्ता


हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम खराब हो रहा है। IMD ने आज शनिवार को भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, सोलन, सिरमौर, मंडी और शिमला जिले में भारी ओलावृष्टि होने की संभावना है।

Hindi News / National News / Weather Update: मौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP सहित 14 राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो