Attack on Police in Bihar: बिहार में आए दिन पुलिस टीम पर हमला होने की वारदातें सामने आ रही है। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां पर पुलिस के वाहन पर लोगों ने पथराव किया है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घटना पटना के सिगोड़ी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा ढिबरा गांव में रविवार शाम को झूमटा के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। वहीं झूमटा के दौरान पुलिस की पैट्रोलिंग वैन भी गुजर रही थी। तभी पुलिस वैन में बैठे जवानों पर युवकों ने कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया।
मना करने पर किया पथराव
बता दें कि पहले पुलिस ने उन्हें कीचड़ फेंकने से मना किया। लेकिन जब पुलिस ने तेवर दिखाए तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना को लेकर पालीगंज के एसडीपीओ-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि झूमटा खेलने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव किया। पुलिस बनाए गए वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।
नवादा में भी हुई पुलिस पर पथराव की घटना
बता दें कि रविवार को ही नवादा जिले में भी पुलिस पर पथराव की घटना सामने आई थी। दरअसल, शेखोदौरा में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ईंट-पत्थर फेंकने लग गए। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।
बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर किया पथराव
वहीं सूचना मिलने पर बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
लगातार हो रहा पुलिस टीम पर हमला
बिहार में पुलिस पर लगातार हमला होने की वारदातें सामने आई है। इससे पहले अररिया, मुंगेर और भागलपुर में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। इतना ही नहीं अररिया में बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस घटना में एएसआई राजीव रंजन को किसी ने घक्का मार दिया, जिससे वह गिर पड़े और बाद में उनकी मौत हो गई।
बता दें कि बिहार में लगातार पुलिस टीम पर हो रहे हमले और बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर राजद निशाना साध रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा बिहार में चंद घंटों में अपराधियों द्वारा अररिया और मुंगेर में दो ASI की हत्या के बाद भागलपुर, नवादा और पटना में पुलिस टीम पर हमला कर कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को घायल किया गया है लेकिन मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों की शहादत और साहस पर दो शब्द संवेदना के भी व्यक्त नहीं किए है।