scriptEarthquake: देश का यह हिस्सा फिर भूकंप से दहला, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता, घर से बाहर दौड़े लोग | People in Odisha were terrified by earthquake, its magnitude was measured at 5.1 on the Richter scale | Patrika News
राष्ट्रीय

Earthquake: देश का यह हिस्सा फिर भूकंप से दहला, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता, घर से बाहर दौड़े लोग

Earthquake: भूकंप का केंद्र पुरी से 286 किलोमीटर और बरहामपुर से 394 किलोमीटर दूर था।

भुवनेश्वरFeb 25, 2025 / 09:51 am

Anish Shekhar

Earthquake: मंगलवार सुबह ओडिशा के कई शहरों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। यह झटका इतना तेज था कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। सुबह करीब 6:10 बजे पुरी, बरहामपुर, बालासोर और भुवनेश्वर में भूकंप के झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश 19.52 डिग्री उत्तर और देशांतर 88.55 डिग्री पूर्व पर था, जो बंगाल की खाड़ी में स्थित था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र पुरी से 286 किलोमीटर और बरहामपुर से 394 किलोमीटर दूर था।
ओडिशा के अलावा, पश्चिम बंगाल और पड़ोसी देश बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी इसी तरह के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोग दहशत में हैं, हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढें: भूकंप के तेज झटकों से थर-थर कांपने लगा भारत का मुकुट, घरों से निकले लोग

देश में लगातार आ रहे भूकंप

हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप की घटनाएं देखने को मिली हैं। इससे पहले, 23 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी और इसका केंद्र कुपवाड़ा ही था। वहीं, 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में भी जोरदार भूकंप आया था। सुबह 5:36 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था, और इसकी गहराई 5 किलोमीटर मापी गई थी। झटके इतने तेज थे कि सोए हुए लोगों की नींद टूट गई, और जाग रहे लोग दहशत में आ गए।
इन घटनाओं से लोगों में चिंता बढ़ी है, हालांकि ओडिशा में आज के भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिर भी, भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी और सावधानी जरूरी है।

Hindi News / National News / Earthquake: देश का यह हिस्सा फिर भूकंप से दहला, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता, घर से बाहर दौड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो