किन कंपनियों के सिम यूज करने वालों को मिलेगी सेवा?
चाहे आप किसी भी किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम क्यों न इस्तेमाल करते हों, आपको नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत नहीं आएगी। इंट्रा सर्किल रोमिंग में एक मोबाइल ऑपरेटर का सिम इस्तेमाल करने वाला यूजर दूसरे मोबाइल ऑपरेटर
(Mobile Operator) के नेटवर्क का इस्तेमाल करके मोबाइल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर इंट्रा सर्किल रोमिंग सुविधा मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई है। हालांकि, यह सुविधा केवल डिजिटल भारत निधि
(Digital Bharat Nidhi) की ओर से लगाए गए मोबाइल टावर से ली जा सकेगी। इस सेवा से जियो
(Jio), एयरटेल
(Airtel), वीआइ
(Vi)और बीएसएनल
(BSNL) जुड़ गए हैं।
ICR सर्विस के तहत 5जी की सेवा नहीं मिलेगी
हालांकि, आइसीआर सर्विस के जरिए यूजर्स को केवल 4जी कनेक्टिविटी मिलेगी। यूजर 5जी इंटरनेट का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यूजर्स को कॉल और एसएमएस में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए कोई रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा। डिजिटल भारत निधि के जरिए देशभर में करीब 27,000 4जी मोबाइल टावर लगाए गए हैं, जिससे 35,000 से अधिक गांवों में कनेक्टिविटी मिलेगी। इस सेवा के माध्यम से यूजर्स प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी कनेक्टेड रह सकते हैं।