scriptCrime: कर्नाटक में चोरों ने 17 किलो चुराया सोना, नहीं छोड़ा कोई सुराग, पुलिस ने छह महीने तक छानी खाक और ऐसे की बरामदगी | Bank robber gang arrested in Karnataka, 17 kg gold recovered | Patrika News
राष्ट्रीय

Crime: कर्नाटक में चोरों ने 17 किलो चुराया सोना, नहीं छोड़ा कोई सुराग, पुलिस ने छह महीने तक छानी खाक और ऐसे की बरामदगी

आईजीपी डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने सोमवार को कहा, दावणगेरे पुलिस को एक बहुत ही महत्वपूर्ण सोना चोरी के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग 13 करोड़ रुपये मूल्य का 17 किलो सोना बरामद किया गया है।

बैंगलोरMar 31, 2025 / 05:50 pm

Shaitan Prajapat

Crime: कर्नाटक के दावणगेरे जिले में चोरों के एक गिरोह ने भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में सेंध लगाकर 17 किलो सोना चुरा लिया था। चोरों ने एक भी सबूत नहीं छोड़ा था। छह महीने तक पुलिस ने कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में चोरों को ढूंढती रही। आखिरकार पुलिस की मेहतन रंग आई और इस चोरी को अंजाम देने वाले सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सोने को भी बरामद कर लिया। सोमवार (31 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्वी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने इसके बारे में जानकारी दी।

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दावणगेरे के पूर्वी रेंज के आईजीपी डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने कहा, दावणगेरे पुलिस को एकसोना चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 13 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 17 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। 26 अक्टूबर, 2024 को हुई डकैती के मामले में 6 आरोपियों— विजय कुमार, अजय कुमार, अभिषेक, मंजूनाथ, चंद्रू और परमानंद को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने 6 टीमों को किया गठन

आईजीपी गौड़ा ने कहा कि बीते साल अक्टूबर में चोरों के एक समूह ने एक बैंक लूट लिया था। इस घटना में पुलिस को किसी भी सबूत का कोई निशान नहीं था। 6 महीने बाद, उमा प्रशांत के नेतृत्व में दावणगेरे पुलिस ने इस मामले का पता लगाया। शुरुआती दिन से ही, उन्होंने इस मामले का पता लगाने के लिए 6 टीमें बनाईं। 5 टीमों ने दिन-रात मेहनत की, यहां तक कि गिरोह की तलाश में उत्तर प्रदेश भी गईं।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: अब घर बैठे कैंसिल कर सकते हैं रेलवे काउंटर से लिया टिकट, लेकिन रिफंड के लिए…


बहुत ही सावधानी से बनाई थी चोरी की योजना

पुलिस ने अंत में इस गिरोह पर ध्यान केंद्रित किया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी 6 लोग स्थानीय ही हैं। उन्होंने बहुत सावधानी से चोरी की योजना बनाई और कोई सबूत, कोई सुराग नहीं छोड़ा ताकि इसका पता न चल सके।
यह भी पढ़ें

बेरोजगार युवा सावधान! 400 युवकों को नौकरी के नाम बुलाकर बनाया बंधक बनाया, फिर किया ये काम


पुलिस ने कुएं से बरामद किया सोना

दावणगेरे पुलिस ने इस मामले का पता लगा लिया। यह दुर्लभतम में से एक है। उन्होंने यह सोना तमिलनाडु में एक कुएं में छिपा रखा था। हमारी टीम वहां पहुंची सुराग जुटाए और सोना बरामद किया।

Hindi News / National News / Crime: कर्नाटक में चोरों ने 17 किलो चुराया सोना, नहीं छोड़ा कोई सुराग, पुलिस ने छह महीने तक छानी खाक और ऐसे की बरामदगी

ट्रेंडिंग वीडियो