Gold Smuggling Case: ‘शरीर के हर…में छिपाकर लाया सोना,’ BJP नेता ने की एक्ट्रेस Ranya Rao पर अश्लील टिप्पणी
Ramya rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस के कब्जे से 14.8 किलो सोना जब्त किया गया था।
Ranya Rao Gold Smuggling Case: बीजेपी विधायक वसंगौड़ा पाटिल यतनाल ने एक्ट्रेस रान्या राव के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की है। बता दें कि रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बीजेपी विधायक ने यह भी दावा किया है कि उन्हें पता है इस मामले में कौन से मंत्री शामिल है। हालांकि उन्होंने नाम जाहिर नहीं किए है और आगामी विधानसभा सत्र में उनका पर्दाफाश करने की कसम खाई।
बीजेपी नेता यतनाल ने रान्या राव पर अश्लील टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने जहां भी…वहां सोना छिपा रखा है। उन्होंने कहा कि मैंने उसके कनेक्शनों, सुरक्षा मंजूरी हासिल करने में उसकी मदद करने वालों और सोने की तस्करी कैसे की गई, इस बारे में पूरी जानकारी एकत्र की है। मैं सत्र में सब कुछ उजागर करूंगा।
VIDEO | Bengaluru: BJP MLA Basangouda Patil Yatnal on Ranya Rao gold smuggling case, says, "Will name all the ministers involved in this case in the Assembly session. I have gathered complete information about her relationships, who helped her obtain security, and how the gold… pic.twitter.com/DF64D0RnNW
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता का हवाला देते हुए कहा कि क्या किसी का बचाव सिर्फ इसलिए किया जा सकता है क्योंकि वह केंद्र सरकार का कर्मचारी है। बता दें कि एक्ट्रेस राव के सौतेले पिता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को किया था गिरफ्तार
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस के कब्जे से 14.8 किलो सोना जब्त किया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस के घर की भी तलाशी ली गई। वहां से भी 2.06 करोड़ के सोने के आभूषण 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे।
पिता के कहने पर मिला प्रोटोकॉल
बेंगलुरु एयरपोर्ट के पुलिस अधिकारी के हाल ही में खुलासा किया कि एक्ट्रेस रान्या राव को उनके सौतेले पिता रामचंद्र राव के कहने पर कई मौकों पर वीआईपी प्रोटोकॉल दिया गया था।
इससे पहले एक्ट्रेस रान्या राव में डीआरआई की पूछताछ में खुलाया था कि उसने सोना कहां और कैसे छिपाकर लाई। एक्ट्रेस ने बताया था कि उसने यूट्यूब से कपड़ों में सोना छिपाने का तरीका सीखा था। हालांकि इस दौरान रान्या राव ने यह भी बताया कि यह पहली बार था जब उसने दुबई से सोने की तस्करी की थी। रान्या राव ने अधिकारियों को बताया कि शौचालय में जाकर उसने सोने की छड़ें अपने शरीर पर चिपका ली थीं। सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपा लिया।
Hindi News / National News / Gold Smuggling Case: ‘शरीर के हर…में छिपाकर लाया सोना,’ BJP नेता ने की एक्ट्रेस Ranya Rao पर अश्लील टिप्पणी