scriptहरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन: कुमारी सैलजा बोलीं, जीती हुई बाजी हार में कैसे बदली… | Discussion on new state president in Haryana: Kumari Selja said, how the winning game turned into defeat | Patrika News
राष्ट्रीय

हरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन: कुमारी सैलजा बोलीं, जीती हुई बाजी हार में कैसे बदली…

Kumari Selja: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार का गम कांग्रेस अभी तक नहीं पचा पाई है। कुमारी शैलजा ने कहा है कि हरियाणा में हम लोग विधानसभा चुनाव की जीती हुई बाजी हार गए।

भारतMar 05, 2025 / 10:45 pm

Shaitan Prajapat

Kumari Selja

सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा

Kumari Selja: दिल्ली में कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमेटी की बैठक हुई। इसमें राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया। इस बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल (सीएलपी) के नेता के चयन के लेकर राज्य के पार्टी नेताओं से हाईकमान ने राय मांगी है। इस बैठक में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा भी शामिल हुईं। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में हम लोग विधानसभा चुनाव की जीती हुई बाजी हार गए। अगर जीतते तो बात कुछ अलग होती। उन्होंने कहा कि यह सभी को सोचना चाहिए कि हम लोग जीती हुई बाजी कैसे हार गए। हार के कारणों पर चिंतन करना चाहिए।

बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नहीं हुई चर्चा

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि बुधवार को हुई इस बैठक में कुछ नेता मौजूद रहे। हरियाणा प्रभारी आने वाले दिनों में अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पार्टी के मुद्दों पर बातचीत होगी। यह बैठक पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर की गई है। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा नहीं हुई।

हरियाणा में वर्षों से है संगठन का अभाव

सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि हम सभी के लिए एक गहन चिंता का विषय यह है कि हरियाणा में बीते कुछ सालों से संगठन का अभाव रहा है। आज हुई बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई है। आने वाले दिनों प्रदेश के अन्य नेताओं से भी चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें

50 रुपये के चक्कर में आमने-सामने राजस्थान और हरियाणा, 50 से ज्यादा बसों का काटा चालान; जानें पूरा माजरा


पार्टी में हो सकता है बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि नई दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस सिर्फ हरियाणा विधानसभा चुनाव ही नहीं, बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र चुनाव पर भी चर्चा कर रही है। हरियाणा, दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में भी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी बदलाव करना चाहती है। माना जा रहा है कि ऐसे में कुछ लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम की चचर्चा हो रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस किसी नए चेहरे के हाथ में कमान दी जा सकती है।

Hindi News / National News / हरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन: कुमारी सैलजा बोलीं, जीती हुई बाजी हार में कैसे बदली…

ट्रेंडिंग वीडियो