कांग्रेस ने SC में दायर की याचिका
बता दें कि कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कांग्रेस सांसद ने दायर याचिका में प्रस्तावित कानून को “मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण” बताया है। उन्होंने तर्क दिया कि यह संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26, 29 और 300 ए का उल्लंघन करता है।कांग्रेस विरोध जारी रखेगी-जयराम रमेश
हालांकि इससे पहले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेगी।राज्यसभा से भी पास हुआ बिल
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था। लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े।मुसलमानों ने Waqf Bill के खिलाफ किया प्रदर्शन
लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद देश में कई जगहों पर मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया है। गुजरात के अहमदाबाद में इस बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसके अलावा कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद समेत देश में अन्य जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया। यह भी पढ़ें