scriptScam Case: चेक बाउंस मामले में कांग्रेस विधायक समेत तीन लोग दोषी | Congress MLA B Nagendra in check bounce case. Three people including Nagendra were convicted. Ordered to pay a fine of Rs 1.25 crore | Patrika News
राष्ट्रीय

Scam Case: चेक बाउंस मामले में कांग्रेस विधायक समेत तीन लोग दोषी

B Nagendra Scam Case: कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी. नागेंद्र को चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराया गया है और उन्हें सजा सुनाई गई है। इस चेक बाउंस मामले में बी. नागेंद्र ने साठगांठ करके 1 करोड़ 25 लाख रुपये की हेराफेरी की थी।

बैंगलोरApr 10, 2025 / 08:47 am

Devika Chatraj

Valmiki Scam Case: शहर के 42वें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) की अदालत ने चेक बाउंस मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बी. नागेंद्र समेत तीन लोगों को सजा सुनाई है। एसीजेएम न्यायाधीश केएन शिवकुमार ने बुधवार को आरोपी नागेंद्र, अनिल राजशेखर और सी. भास्कर को संयुक्त रूप से 1.25 करोड़ रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया। जुर्माना न भरने पर तीनों को एक साल की सजा काटनी होगी।

निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपियों की ओर से एक कंपनी को जारी चेक बाउंस होने के कारण यह मामला निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने तीनों को सजा सुनाते हुए अपना फैसला सुनाया। गौरतलब है कि नागेंद्र वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी आरोपी हैं, जिसकी फिलहाल जांच चल रही है। नागेंद्र को पिछले साल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।

वाल्मिकी घोटाले में शामिल नागेंद्र

यह आरोप लगाया गया है कि नागेंद्र वाल्मीकि निगम घोटाले के मुख्य सूत्रधार थे। हाल ही में, इस मामले की जांच कर रहे निदेशालय के अधिकारियों ने एक आरोपपत्र दायर किया है। जांच से यह साबित हुआ कि नागेंद्र और उसके गिरोह ने अवैध आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया था। 187 करोड़ रुपये की कुल राशि में से आरोपपत्र में 84 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का उल्लेख किया गया है। नागेंद्र ने धन के अवैध उपयोग के लिए एक साजिश रची थी, और आरोपपत्र में यह भी कहा गया है कि वह इस षड्यंत्र का हिस्सा थे।

जांच में हुए खुलासे

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि बेल्लारी नामांकन के लिए निगम के धन का दुरुपयोग किया गया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता विजय कुमार के मोबाइल फोन में चुनाव में धन के उपयोग से जुड़े सबूत मिले। इनमें 20 करोड़ 19 लाख रुपये के सिक्कों की तस्वीरें और प्रत्येक बूथ पर धन वितरण से संबंधित दस्तावेज शामिल थे।

जांच के लिए SIT का गठन

राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनीष खरबिकर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। दूसरी ओर, यूनियन बैंक ने अपने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के पास इस मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज की है। CBI ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। CBI के साथ-साथ राज्य सरकार की SIT भी इस मामले की तहकीकात करेगी। बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बी. नागेंद्र से इस्तीफे की मांग उठाई थी।

Hindi News / National News / Scam Case: चेक बाउंस मामले में कांग्रेस विधायक समेत तीन लोग दोषी

ट्रेंडिंग वीडियो