scriptRohit Sharma से पहले Virat Kohli पर भी कर चुकी हैं शमा मोहम्मद टिप्पणी, कांग्रेस प्रवक्ता ने Kangana Ranaut की पुरानी पोस्ट शेयर कर किया सवाल | Before Rohit Sharma, Shama Mohammad had also commented on Virat Kohli, Congress spokesperson raised question by sharing Kangana Ranaut's old post | Patrika News
राष्ट्रीय

Rohit Sharma से पहले Virat Kohli पर भी कर चुकी हैं शमा मोहम्मद टिप्पणी, कांग्रेस प्रवक्ता ने Kangana Ranaut की पुरानी पोस्ट शेयर कर किया सवाल

Shama Mohammed: रोहित शर्मा को लेकर की गई शमा मोहम्मद की टिप्पणी को बीजेपी ने शर्मनाक बताया। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने कंगना रनौत का पुराना ट्वीट शेयर कर बीजेपी से सवाल किया है। 

भारतMar 04, 2025 / 12:01 pm

Ashib Khan

शमा मोहम्मद ने विराट कोहली पर भी की थी टिप्पणी

शमा मोहम्मद ने विराट कोहली पर भी की थी टिप्पणी

Rohit-Virat Row: कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी की। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्दी आउट होने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ‘मोटा’ कहा। डॉ. शमा मोहम्मद के इस बयान की काफी आलोचना हुई। कांग्रेस (Congress) की चेतावनी के बाद शमा मोहम्मद ने अपना पोस्ट डिलीट किया।

कोहली पर भी कर चुकी हैं टिप्पणी

यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने किसी खिलाड़ी के लिए टिप्पणी की हो। इससे पहले क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पर भी टिप्पणी कर चुकी हैं। अपने एक पोस्ट में शमा मोहम्मद ने विराट कोहली को उनके ‘जो लोग अंग्रेजी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पसंद करते हैं उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए’ टिप्पणी के लिए भला बुरा कहा था। दरअसल यह पोस्ट साल 2018 की बताई जा रही है। विराट कोहली को लेकर की गई पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

कंगना का पुराना पोस्ट शेयर कर सवाल किया

बता दें कि रोहित शर्मा को लेकर की गई शमा मोहम्मद की टिप्पणी को बीजेपी ने शर्मनाक बताया। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने कंगना रनौत का पुराना ट्वीट शेयर कर बीजेपी से सवाल किया है। 

रोहित ने किसान आंदोलन के समर्थन में किया था पोस्ट

बता दें कि किसान आंदोलन के समय रोहित शर्मा ने 2021 में एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट में किसानों के महत्व पर जोर दते हुए समाधान की आवश्यकता पर बल दिया था। रोहित शर्मा के इस ट्वीट पर कंगना ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। 
shama Moha

कांग्रेस और टीएमसी पर खेल मंत्री ने साधा निशाना

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर कांग्रेस और टीएमसी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं।

एक्स पर किया पोस्ट

मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा इन पार्टियों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां, बॉडी शेमिंग में लिप्त और टीम में एथलीट की जगह पर सवाल उठाना, न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है। इस तरह की टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और बलिदान को कमतर आंकती हैं जो वे वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं।

Hindi News / National News / Rohit Sharma से पहले Virat Kohli पर भी कर चुकी हैं शमा मोहम्मद टिप्पणी, कांग्रेस प्रवक्ता ने Kangana Ranaut की पुरानी पोस्ट शेयर कर किया सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो