राजौरी में सेना के वाहन पर हुई गोलीबारी (File Image)_
Army vehicle firing: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सेना के वाहन पर आतंकियों द्वारा हमला करने की खबर सामने आई है। यह घटना सुंदरबनी इलाके में हुई है। घटना दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है, जब सुंदरबनी मल्ला रोड पर गश्त कर रहे 9JK वाहन पर एक या दो राउंड फायरिंग की गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
घटना के बारे में अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया है। हमले के बाद सेना अलर्ट हो गई और पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया।
फाल गांव में हुई घटना
अधिकारी ने घटना को लेकर बताया कि दोपहर एक बजे नियंत्रण रेखा के समीप सुंदरबनी-मल्ला रोड पर वन वाटर टैंक के पास फाल गांव में सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि वाहन पर करीब दो राउंड गोलियां चलाई गई। अधिकारी ने कहा कि जंगल में छिपे आतंकियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर गोलियां चलाई।
सैनिकों ने की जवाबी गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने जवाबी गोलीबारी भी की। वहीं आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। हालांकि इससे पहले 7 फरवरी को जानकारी सामने आई थी कि भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। इनमें से तीन पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल थे। जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, देखें वीडियो…
सेना का आतंक के खिलाफ अभियान
वहीं जम्मू कश्मीर में सेना का पहाड़ों से लेकर घने जंगलों में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। सेना और पुलिस दोनों ने मिलकर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। वहीं मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आंतकियों पर कार्रवाई करेत हुए आतंकी आकाओं की संपत्ति भी जब्त की गई।
लाखों रुपये की संपत्ति की जब्त
पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को दो पाकिस्तानी आधारित आकाओं की लाखों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस ने जब्त की गई संपत्तियों में कनाल और 12 मरला की जमीन शामिल है।