scriptबजट सत्र के आखिरी दिन TMC के 30 विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा, अब उनपर होगी सख्त कार्रवाई | 30 TMC MLAs did not reach assembly on last day of budget session, now strict action will be taken | Patrika News
राष्ट्रीय

बजट सत्र के आखिरी दिन TMC के 30 विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा, अब उनपर होगी सख्त कार्रवाई

बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान, टीएमसी ने विधायकों को 19 और 20 मार्च को विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए व्हिप जारी किया था। इसके बावजूद 30 से ज्यादा टीएमसी विधायक अनुपस्थित रहे।

कोलकाताMar 26, 2025 / 08:29 pm

Shaitan Prajapat

30 TMC MLAs did not reach assembly on last day of budget session, now strict action will be taken

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

West Bengal Budget Session: पश्चिम बंगाल बजट सत्र के आखिरी दिनों में 30 से ज्यादा तृणमूल कांग्रेस के विधायक अनुपस्थित रहे। सत्तारूढ़ टीएमसी ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर अनुपस्थित रहने वाले विधायकों की सूची तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे से इस सप्ताह के अंत में लौटने के बाद उन सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, छुट्टी का अनुरोध करने वाले विधायकों के बारे में स्पीकर बिमान बनर्जी के कार्यालय से सूची लेने के बाद टीएमसी की अनुशासन समिति आगे की कार्रवाई करेगी।

टीएमसी ने जारी किया था व्हिप

बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान, टीएमसी ने विधायकों को 19 और 20 मार्च को विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए व्हिप जारी किया था। पार्टी की अनुशासनात्मक संस्था उपस्थिति की जांच कर रही है। पता चला है कि बजट सत्र के आखिरी दिनों में 30 से अधिक विधायक अनुपस्थित थे। टीएमसी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने अपने कार्यालय को सूची जल्दी तैयार करने का निर्देश दिया था और सूत्रों का कहना है कि कार्यालय ने अपना काम पूरा कर लिया है।

पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण

सत्तारूढ़ टीएमसी ने विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिनों में पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर अनुपस्थित रहने वाले विधायकों की सूची तैयार कर ली है। इस सप्ताह के अंत में सीएम ममता बनर्जी के लंदन दौरे से लौटने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पार्टी इन विधायकों से पार्टी के उपस्थित रहने के निर्देश के बावजूद उनकी अनुपस्थिति के बारे में स्पष्टीकरण मांग रही है।

अनुपस्थित विधायकों पर होगी कार्रवाई

पार्टी सूत्रों के अनुसार, टीएमसी नेतृत्व बार-बार अनुपस्थित रहने को एक गंभीर मुद्दा मानता है। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, यह गैरजिम्मेदारी के अलावा कुछ नहीं है। व्हिप जारी करने के बावजूद कई विधायक विधानसभा से अनुपस्थित रह रहे हैं। पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें

IPL के नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए ठगी से बचने का आसान तरीका


ईद समारोह के बाद हो सकती है मीटिंग

टीएमसी सूत्रों ने बताया कि अनुपस्थित सदस्यों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और स्पीकर के कार्यालय से विवरण प्राप्त होने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। शुरू में टीएमसी अनुशासन समिति की बैठक 29 मार्च को होनी थी, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि आगामी ईद समारोह के कारण बैठक सप्ताह के अंत तक टल सकती है। पार्टी त्योहार से पहले सभी प्रारंभिक कार्य पूरा करना चाहती है।

Hindi News / National News / बजट सत्र के आखिरी दिन TMC के 30 विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा, अब उनपर होगी सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो