scriptमालिक रेलवे की पार्किंग में छोड़ गया कार, संचालक ने कार चलाई, हो गया एक्सीडेंट | The owner left the car in the railway parking, the operator drove the car and an accident occurred | Patrika News
नागौर

मालिक रेलवे की पार्किंग में छोड़ गया कार, संचालक ने कार चलाई, हो गया एक्सीडेंट

पार्किग संचालक ने स्टेशन पर निर्माण कार्य बताकर चाबी ले ली। इसके बाद चाबी लेकर वाहन को चलाया तो कार दुर्घनागस्त हो गई

नागौरApr 08, 2025 / 12:13 am

Mahendra Trivedi

मेड़ता रोड में कार मालिक अपने वाहन को पार्किग में रखकर गया। पार्किग संचालक ने स्टेशन पर निर्माण कार्य बताकर चाबी ले ली। इसके बाद चाबी लेकर वाहन को चलाया तो कार दुर्घनागस्त हो गई। इस पर कार मालिक ने पार्किंग संचालक सहित दो जनों के खिलाफ अमानत में खयानत व कार को नुकसान पहुंचाने का जीआरपी में मामला दर्ज करवाया है।

संचालक पर कार के दुरुपयोग का आरोप

जीआरपी के अनुसार जोधपुर जिले के बोरून्दा थाना क्षेत्र के घोड़ावट निवासी किशोर नट ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह परिवार सहित 3 अप्रेल को गांव से कार से मेड़ता रोड पहुंचा। चचेरा भाई हरि व उसकी पत्नी भी मेड़ता रोड आए। हम सभी इन्द्रगढ़ जाने के लिए यहां से रवाना हुए। मेड़ता रोड स्टेशन के बाहर कार पार्किग में रखने के लिए बताए अनुसार राशि देकर संचालक से रसीद प्राप्त की।

संचालक पर कार के दुरुपयोग का आरोप

पार्किग वाले ने बताया कि अभी स्टेशन के बाहर कार्य चल रहा है, इसलिए चाबी मुझे दे दो, उस पर विश्वास कर चाबी उसे दे दी। मेड़ता रोड से इन्द्रगढ़ जाते समय ट्रेन में ही फोन आया कि कार अन्य स्थान पर ले जाते समय रेलवे फाटक के पास एक्सीडेंट हो गई है। गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हम वापस 4 अप्रेल को इन्द्रगढ़ से आए तो देखा कि गाड़ी क्षतिग्रस्त पड़ी है। ठेकाकर्मी दिनेशसिंह व स्टाफ वाले ने उसके वाहन का दुरूपयोग करके वाहन का एक्सीडेंट कर नुकसान पहुंचाया। हैडकांस्टेबल रामेश्वर लाल विश्नोई ने बताया कि जीआरपी ने मेड़ता रोड निवासी ठेका संचालक दिनेशसिंह सहित दो जनों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Nagaur / मालिक रेलवे की पार्किंग में छोड़ गया कार, संचालक ने कार चलाई, हो गया एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो