पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि डीएसटी के हेड कांस्टेबल ओमाराम को पाली से आ रही कार में मादक पदर्थ भरा होने की सूचना मिली। डीएसटी के एसआइ पिंटू कुमार के नेतृत्व में पाली हाइवे पर नाकाबंदी की गई। थानाधिकारी दिलीप खदाव भी मौके पर पहुंचे। बुधवार तड़के तीन बजे पाली से आ रही लग्जरी कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर कार भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को घेर लिया। यह देख चालक ने हैण्ड ब्रेक लगाए और कार लावारिस छोड़कर अंधेरे में भाग गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 121 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर डोडा पोस्त जब्त किया गया। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, गणेश, कांस्टेबल भगाराम, सुनील, देवेन्द्र पटेल, गंगासिंह आदि शामिल थे।
फास्टैग से मिल सकते हैं सुराग
पुलिस का कहना है कि लग्जरी कार के इंजन व चैसिसनम्बर घिसे हुए पाए गए। उस पर फास्टैग लगा था, लेकिन यह फास्टैग किसी अन्य कार का था। अब पुलिस इस फास्टैग की मदद से आरोपी की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
सप्लाई देने से पहले दोनों भाई गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के नीमच निवासी दो युवकों के धवा गांव में अफीम की सप्लाई देने के लिए आने की सूचना मिली। झंवर थानाधिकारी बंशीलाल के नेतृत्व में पुलिस ने धवा गांव से सेवाला रोड पर नाकाबंदी की। तभी दो युवक पैदल-पैदल आए। इन्हें रोककर तलाशी ली गई। एक युवक के पास दो थैली में अफीम का 924 ग्राम दूध मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मादक पदार्थ जब्त कर नीमच जिले में जावद थानान्तर्गत मोती जावद निवासी रणजीतसिंह व उसके भाइ्र शैलेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी धवा के एक युवक को अफीम की सप्लाई देने आए थे, लेकिन पहले ही पकड़े गए। सप्लाई मंगाने वाला युवक भूमिगत हो गया।