Crime News: डोडा पोस्त से भरा वाहन जब्त, आरोपी फरार, 16.987 किलो मादक पदार्थ बरामद
मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खुहड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खुहड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रात्रिकालीन गश्त के दौरान एक कैम्पर वाहन को रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन चालक वाहन को आक की झाड़ियों में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।पुलिस ने कैम्पर की तलाशी ली तो उसमें दो प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 16 किलो 987 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। वाहन को जब्त कर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी मीनाक्षी मालवीय ने किया। उनके साथ हेड कांस्टेबल खेतदान, जेठाराम, कांस्टेबल बाबूलाल, नेपालसिंह, मूलाराम, रामकिशन, बिलकेश व चालक हरिकिशन शामिल थे।
Hindi News / Jaisalmer / Crime News: डोडा पोस्त से भरा वाहन जब्त, आरोपी फरार, 16.987 किलो मादक पदार्थ बरामद