योजना की प्रगति की जानकारी ली
शेखावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर जोर दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। कर्रा रोग की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा टीमें गठित करने और जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग से स्कूलों में रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए मंत्री ने इन पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। कृषि योजनाओं की समीक्षा करते हुए किसानों की आय बढ़ाने के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया।
योजनाओं की समीक्षा
बैठक में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से लगभग 40 से अधिक योजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, पोषण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा, छात्रवृत्तियाँ, भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण आदि शामिल हैं। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद सीईओ रश्मि रानी, एडीएम परसराम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।