script‘दिशा’ की बैठक: स्वास्थ्य ढांचे की समीक्षा, गर्मी और मौसमी बीमारियों पर सतर्कता बरतने की हिदायत | 'Disha' meeting: Review of health infrastructure, instructions to be cautious about heat and seasonal diseases | Patrika News
जैसलमेर

‘दिशा’ की बैठक: स्वास्थ्य ढांचे की समीक्षा, गर्मी और मौसमी बीमारियों पर सतर्कता बरतने की हिदायत

जैसलमेर में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा की बैठक में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

जैसलमेरApr 19, 2025 / 08:45 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा की बैठक में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में पेयजल संकट पर विशेष ध्यान देते हुए शेखावत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि नहरबंदी और गर्मी के मद्देनजर निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। जल जीवन मिशन, हैंडपंपों और ट्यूबवेल्स की मरम्मत पर भी जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से जिला अस्पतालों और सीएचसी-पीएचसी की स्थिति, गर्मी से जुड़ी बीमारियों और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई। वहीं, नगर परिषद आयुक्त को सीवरेज सुधार, स्वच्छता और अतिक्रमण हटाने के निर्देश मिले।

योजना की प्रगति की जानकारी ली

शेखावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर जोर दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। कर्रा रोग की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा टीमें गठित करने और जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग से स्कूलों में रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए मंत्री ने इन पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। कृषि योजनाओं की समीक्षा करते हुए किसानों की आय बढ़ाने के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया।

योजनाओं की समीक्षा

बैठक में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से लगभग 40 से अधिक योजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, पोषण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा, छात्रवृत्तियाँ, भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण आदि शामिल हैं। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद सीईओ रश्मि रानी, एडीएम परसराम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / ‘दिशा’ की बैठक: स्वास्थ्य ढांचे की समीक्षा, गर्मी और मौसमी बीमारियों पर सतर्कता बरतने की हिदायत

ट्रेंडिंग वीडियो