scriptगैस कटर से ATM काटकर लाखों रुपए लूट ले गए लुटेरे, काले रंग की कार में आए थे बदमाश | robbers looted Rs 17.42 lakh by cutting the ATM with a gas cutter in Nagaur | Patrika News
नागौर

गैस कटर से ATM काटकर लाखों रुपए लूट ले गए लुटेरे, काले रंग की कार में आए थे बदमाश

नागौर जिले के मेड़तासिटी में सोमवार रात करीब 2.45 बजे कार में सवार होकर आए 4-5 लुटेरे गैस कटर से गायत्री चौराहा पर लगे एसबीआई का एटीएम काटकर उसमें से 17.42 लाख रुपए ले गए।

नागौरMar 04, 2025 / 05:57 pm

Kamlesh Sharma

atm loot
नागौर जिले के मेड़तासिटी में सोमवार रात करीब 2.45 बजे कार में सवार होकर आए 4-5 लुटेरे गैस कटर से गायत्री चौराहा पर लगे एसबीआई का एटीएम काटकर उसमें से 17.42 लाख रुपए ले गए। लुटेरों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर उसको बंद किया। उसके बाद नकदी से भरी 5 कैश-ट्रे निकाल ले गए। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस मौके पर पहुंचे। पुलिस टीमें क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर लुटेरों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार काले रंग की कार से 4-5 लुटेरे एटीएम पर आए। इनमें से पहले एक लुटेरा एटीएम में पहुंचा। उसने सीसीटीवी कैमरे पर व्हाइट स्प्रे किया। इससे कैमरे से विजुअल आना बंद हो गया। इसके बाद अन्य लुटेरों ने मिलकर गैस कटर की मदद से एटीएम के सेफ डोर को काटा और उसमें लगी नकदी से भरी 5 कैश-ट्रे निकाल ले गए।
यह भी वीडियो देखें

इन कैश ट्रे में 17 लाख 42 हजार रुपए रखे थे। एटीएम के सुरक्षा गार्ड ने रात 3 बजे के करीब पुलिस को सूचना दी। मेड़तासिटी थाना अधिकारी धर्मेश दायमा पुलिस जाप्ते साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत नाकाबंदी करवाई। वारदात को लेकर एटीएम मेंटिनेंस कंपनी हिताची पेमेंट सर्विस प्रा.लि. के लीगल एडवाइजर पवन वैष्णव ने मेड़तासिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इनका कहना है…
लुटेरों की तलाश में 4-5 टीमें गठित कर भेजी है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उनके आधार पर आरोपियों व उनके वाहन की तलाश के प्रयास कर रहे हैं।
  • रामकरण मलिंडा, पुलिस उप अधीक्षक, मेड़ता सिटी।

Hindi News / Nagaur / गैस कटर से ATM काटकर लाखों रुपए लूट ले गए लुटेरे, काले रंग की कार में आए थे बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो