script‘स्थिति खराब हो सकती है’, बीजेपी MLA रेवंतराम डांगा ने CM को लिखा पत्र, हनुमान बेनीवाल पर लगाए आरोप | MLA Revantram Danga wrote a letter to CM bhajanlal made allegations against Hanuman Beniwal | Patrika News
नागौर

‘स्थिति खराब हो सकती है’, बीजेपी MLA रेवंतराम डांगा ने CM को लिखा पत्र, हनुमान बेनीवाल पर लगाए आरोप

नागौर जिले के खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा जाहिर की है।

नागौरMar 17, 2025 / 09:16 am

Lokendra Sainger

nagaur politics

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधायक रेवंतराम डांगा और हनुमान बेनीवाल

Rajasthan Politics: नागौर जिले के खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गत 30 जनवरी को लिखे गए पत्र में विधायक की पीड़ा सामने आई है। उन्होंने पत्र में लिखा कि हनुमान बेनीवाल दोनों पार्टियों में सांठ-गांठ करके नागौर जिले में राजनीति करते हैं। ऐसा हाल रहा तो आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की स्थिति अत्यधिक खराब हो सकती है।
विधायक रेवंत डांगा ने पत्र में लिखा कि ‘विधानसभा क्षेत्र खींवसर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, उप रजिस्ट्रार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विकास अधिकारी, मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी, विद्युत विभाग के एईएन, जेईएन सहित अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों के स्थानान्तरण व पदस्थापन के लिए उन्होंने जो अनुशंषा की थी, उसके विपरीत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) विचारधारा के अधिकारियों/कर्मचारियों को खींवसर विधानसभा क्षेत्र में लगाया गया है। इससे खींवसर के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।
डांगा ने आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा कि सर्विदित है कि आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल दोनों पार्टियों में सांठ-गांठ करके खींवसर सहित संपूर्ण नागौर जिले में अपनी राजनीति करते हैं। यही हाल रहा तो आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की स्थिति अत्यधिक खराब हो सकती है। सूत्रों के अनुसार डांगा का पत्र सीएमओ से सम्पर्क पोर्टल पर डालकर नागौर जिला प्रशासन से वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी गई थी, वहीं से वायरल हो गया।

लम्बे समय से नहीं हुए तबादले

रेवंतराम डांगा ने कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के समय लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले लम्बे समय से नहीं हुए थे। पहले विधानसभा फिर लोकसभा और उसके बाद उप चुनाव के कारण तबादले नहीं हो पाए थे, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।

Hindi News / Nagaur / ‘स्थिति खराब हो सकती है’, बीजेपी MLA रेवंतराम डांगा ने CM को लिखा पत्र, हनुमान बेनीवाल पर लगाए आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो