घर में अकेला था शुभम
मुबारिकपुर गांव के जय किशोर वर्मा परिवार के साथ रिश्तेदारी में तेरहवीं में गए थे। घर पर उनका बेटा शुभम अकेला था। देर शाम जब परिजन घर आए मुख्य गेट पर ताला लटका मिला। परिजन जब दूसरे गेट पर गए तो वहां भी ताला लगा मिला। परिजन ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गए। आंगन में लोहे के जाल पर शुभम और मोहल्ले की ही युवती के शव फंदे से लटके दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतरवाया और पोस्टमॉर्टम को भिजवाया।
दो बच्चों का पिता है शुभम
पुलिस ने बताया कि शुभम दो बच्चों का पिता है। युवती अविवाहित थी। प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की बात सामने आ रही है। युवती के पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में उसकी मां व तीन बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है और उससे एक छोटी बहन है। पिता की मौत होने के बाद युवती अपनी बहनों के साथ मजदूरी करती थी।