scriptहिन्दू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की को दुकान में ले जाकर किया ये काम, फिर पुलिस ने सिखाया सबक | Muslim girl beaten up after being seen with a Hindu boy in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

हिन्दू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की को दुकान में ले जाकर किया ये काम, फिर पुलिस ने सिखाया सबक

Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर में एक हिन्दू लड़के के साथ मुस्लिम लड़की दिखी तो कुछ सामाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया। दोनों को पास की बैटरी की दुकान में ले गए। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई की है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

मुजफ्फरनगरApr 14, 2025 / 04:59 pm

Nishant Kumar

Muzaffarnagar
Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के तकिया कुरैशियान मोहल्ले की लड़की स्माल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करती है। उसी कपंनी में सचिन की कर्मचारी है। सचिन शामली के भवन थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का रहने वाला है। 

क्या है पूरा मामला ? 

शनिवार की देर शाम जब सचिन और लड़की एक महिला से कलेक्शन करके वापस लौट रहे थें तभी खालापार की दर्जी वाली गली में 8-10 युवकों ने उनकी बाइक रुकवा लिए। युवकों ने पहले दोनों से उनके नाम पूछे, फिर जबरदस्ती पास की एक बैटरी की दुकान में ले गए। वहां उन्होंने दोनों के साथ मारपीट की। इस दौरान युवती का बुर्का और चोटी खींचते रहे। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों को युवकों से बचाया।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें:

हिन्दू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की को दूकान में ले जाकर किया ये काम, फिर पुलिस ने सिखाया सबक, देखें वीडियो 

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवती ने महिला सिपाही के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को जब घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस पर दबाव बढ़ गया। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। 
यह भी पढ़ें

काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराने वालों को दो-दो लाख रुपये के मुचलकों वाले नोटिस

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की और रविवार देर शाम छह आरोपियों—सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सख्ती का असर साफ नजर आया, आरोपी थाने में लंगड़ाते हुए पहुंचे और ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। मुजफ्फरनगर सीओ सिटी राजू शाव ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Muzaffarnagar / हिन्दू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की को दुकान में ले जाकर किया ये काम, फिर पुलिस ने सिखाया सबक

ट्रेंडिंग वीडियो