UP Crime : मुजफ्फरनगर में सुबह साढ़े पांच बचे वॉक पर निकली महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने कुंडल लूट लिए। महिलाएं शोर मचाती हुई रह गई और लुटेरे फिल्मी अंदाज में फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला।
घटना की जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह
सुबह साढ़े पांच बजे की घटना
इस घटना से दो दिन पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर एक पेपर मिल ठेकेदार से 11 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस अभी इन बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि बाइक सवार बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। दो महिलाएं सुबह के समय कसेरवा गांव से दभेड़ी गांव की ओर आ रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने इनसे सोने के कुंडल लूट लिए। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। इनका पता नहीं चल सका है।
सीसीटीवी कैमरें खंगाल रही पुलिस
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इस घटना से क्षेत्र की महिलाओं में गुस्सा और डर दोनों हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।