scriptएमपी की टीम से हारी महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई में भागवत कथा के बीच धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने खेला मैच | Maharashtra Police lost to MP team Dhirendra Shastri played match amidst Bhagwat Katha | Patrika News
मुंबई

एमपी की टीम से हारी महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई में भागवत कथा के बीच धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने खेला मैच

Baba Bageshwar played match : इस दिलचस्प मुकाबले में दो टीमें बनाई गईं। एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस और स्थानीय सेवादार शामिल थे, जबकि दूसरी टीम एमपी के सेवादार और सुरक्षाकर्मियों की थी, जिसमें खुद बागेश्वर बाबा भी शामिल थे।

मुंबईApr 07, 2025 / 08:46 pm

Dinesh Dubey

Baba Bageshwar Cricket
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 12 दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर आये हैं। वह अभी मुंबई में है, जहां वे 5 से 11 अप्रैल तक भिवंडी में श्रीमद भागवत कथा कहेंगे। कथा की शुरुआत के पहले ही दिन उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। कथा के समापन के बाद बागेश्वर बाबा ने इंडियन कॉर्पोरेशन गोदाम स्थित निवास पर वाई-सिक्यूरिटी में तैनात महाराष्ट्र पुलिस के जवानों और अपने सेवादारों के साथ एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला।

3 रन देकर 3 विकेट चटकाए

इस दिलचस्प मुकाबले में दो टीमें बनाई गईं। एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस और स्थानीय सेवादार शामिल थे, जबकि दूसरी टीम मध्य प्रदेश से आए बाबा बागेश्वर के सेवादारों और सुरक्षाकर्मियों की थी, जिसमें खुद धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल थे। 6 ओवर के इस मैच में दोनों टीमों के 9-9 खिलाड़ी मैदान में उतरे।
यह भी पढ़ें

मराठी भाषा को लेकर विवाद थमा, बैकफुट पर आए राज ठाकरे, किसके दबाव में झुके?

महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 ओवर में कुल 48 रन बनाए। इस दौरान बागेश्वर बाबा ने गेंदबाज़ी की कमान संभाली और अपनी पहली ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट झटका। इसके बाद जब उन्होंने चौथी ओवर में दोबारा गेंदबाज़ी की, तो मात्र 3 रन देकर 3 विकेट चटकाकर सबको चौंका दिया।

बागेश्वर बाबा ने गेंदबाज़ी से बटोरी तालियां –

विरोधी टीम का कर दिया सफाया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बागेश्वर महाराज की टीम की ओपनिंग जोड़ी में खुद बागेश्वर बाबा और सेवादार सत्यम शुक्ला मैदान में उतरे। दोनों ने मिलकर 38 रन की बेहतरीन साझेदारी की। हालांकि पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बागेश्वर बाबा रन आउट हो गये। इसके बाद एमपी टीम से सुरक्षा रक्षक दीपेश सोनी बैटिंग करने आये। इसके बाद मध्य प्रदेश की टीम ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर 9 विकेट से मैच जीत लिया।

Hindi News / Mumbai / एमपी की टीम से हारी महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई में भागवत कथा के बीच धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने खेला मैच

ट्रेंडिंग वीडियो