scriptमैं आतिशी जी से आग्रह करता हूं…भाजपा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का ‘आप’ पर बड़ा हमला | CM Rekha Gupta minister Manjinder Singh Sirsa attack on AAP Atishi counter attack fee hike in Delhi schools | Patrika News
नई दिल्ली

मैं आतिशी जी से आग्रह करता हूं…भाजपा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का ‘आप’ पर बड़ा हमला

Manjinder Singh Sirsa: दिल्ली में एक बार सियासी पारा गरमा गया है। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के मंत्रियों ने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर भाजपा सरकार का घेराव किया।

नई दिल्लीApr 08, 2025 / 05:31 pm

Vishnu Bajpai

Manjinder Singh Sirsa: मैं आतिशी जी से आग्रह करता हूं...भाजपा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का 'आप' पर बड़ा हमला

Manjinder Singh Sirsa: मैं आतिशी जी से आग्रह करता हूं…भाजपा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का ‘आप’ पर बड़ा हमला

Manjinder Singh Sirsa: दिल्ली में एक ओर जहां निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी रेखा सरकार पर हमलावर है। वहीं दूसरी ओर रेखा सरकार के मंत्रियों ने भी अरविंद केजरीवाल के पिछले कामों की याद दिलाकर आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। इससे दिल्ली की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिरसा मंगलवार को गुरु तेग बहादुर मेमोरियल पहुंचे और यहां की स्थिति देखकर पूर्व आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और सवाल उठाया कि जब वह टेढ़ी मेढ़ी पगड़ी पहनकर दरबार साहिब जाते थे तो उन्हें यह स्थिति क्यों नहीं दिखाई दी?

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने क्या कहा?

सिरसा ने कहा, “गुरु तेग बहादुर को समर्पित यह स्मारक करीब 15 साल पहले बनाया गया था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे पूरी तरह से उजाड़ दिया है। यहां आने का तो छोड़िए, दरवाजे तक में जगह नहीं बची। टूटे हुए पत्थर, टूटी हुई नाम पट्टियां, और मेमोरियल के नाम तक टूट गए हैं। मैं अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि जब तुम टेढ़ी मेढ़ी पगड़ी बांधकर दरबार साहिब जाते थे, तो क्या तुमने इस स्थिति को नहीं देखा? 12 साल तक तुम ड्रामा करते रहे, और इसका खामियाजा हमारी पूरी कम्युनिटी को भुगतना पड़ा।”

कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

इसके अलावा दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने भी इस मुद्दे पर तीखा हमला बोला और कहा, “पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार की वजह से गुरु तेग बहादुर मेमोरियल पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। इसकी हालत बहुत खराब हो गई है। यहां न तो लाइट कनेक्शन है और न ही कोई रखरखाव।” मिश्रा ने यह भी कहा कि इस समय तक, AAP सरकार का कोई मंत्री यहां नहीं आया और दिल्ली व पंजाब के लोग यह सब देख रहे हैं।

सिरसा ने ‘आप’ पर लगाया प्रदूषण फैलाने का आरोप

इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने हाल ही में तिलक नगर में कूड़े के ढेर में लगी आग का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो के जरिए सिरसा ने आरोप लगाया कि आग जानबूझकर एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) के अधिकारियों ने लगाई है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह दावा किया कि दिल्ली की हवा में सुधार की प्रक्रिया चल ही रही थी कि तभी एमसीडी ने इस कचरे के ढेर में आग लगा दी, जिससे वातावरण में प्रदूषण बढ़ गया।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में 1600 स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी, रेखा सरकार के एक्‍शन पर ‘आप’ ने किया पलटवार

सिरसा ने कहा कि इस लापरवाही से दिल्ली के पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार होते ही एमसीडी के अधिकारियों द्वारा तिलक नगर में कचरे में जानबूझकर आग लगा दी गई। यह एक चौंकाने वाली घटना है। AAP के नेतृत्व वाली एमसीडी के तहत ऐसी हरकतें गंभीर रूप से पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।”
इसके साथ ही सिरसा ने दिल्ली सरकार की पर्यावरण मंत्री आतिशी से भी अपील की कि वे इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर इस पर्यावरण विरोधी गतिविधि को तुरंत रोकें। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। सिरसा के इस बयान ने एमसीडी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और प्रदूषण के खिलाफ उठाए गए कदमों पर भी असर डालने की चिंता जताई है।

आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर बोला सियासी हमला

मंगलवार को ही दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला। आशीष सूद ने कहा “पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान कई स्कूलों ने बिना किसी अनुमति के फीस में भारी बढ़ोतरी की थी। AAP के कार्यकाल में कुछ प्राइवेट स्कूलों ने दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट 1973 का उल्लंघन करते हुए फीस में 30 से 38 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की, जबकि इस तरह की बढ़ोतरी के लिए सरकार से मंजूरी लेना आवश्यक है।”
यह भी पढ़ें

दिल्ली में नया कानून बनाने जा रही सीएम रेखा गुप्ता, क्यों खुश हुए मनीष सिसोदिया?

इसके साथ ही आशीष सूद ने घोषणा करते हुए कहा “दिल्ली सरकार 1,600 से अधिक स्कूलों में ऑडिट जांच करवाएगी और अगर किसी स्कूल को दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषी स्कूलों के खिलाफ रेखा सरकार सख्त कदम उठाएगी। दिल्ली में 1,677 प्राइवेट स्कूलों में से 335 स्कूल सरकारी जमीन पर स्थित हैं और इन स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए सरकार से अनुमति लेनी जरूरी है।”

आम आदमी पार्टी ने आशीष सूद के बयान पर किया पलटवार

दिल्ली के शिक्षामंत्री आशीष सूद के बयान पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा “बीजेपी को आरोप लगाने से पहले अपनी पार्टी की भ्रष्टाचार की कहानी भी लोगों के सामने रखनी चाहिए। बीजेपी ने शराब और साड़ी बांटी थी। यह पैसा माफियाओं से आया था।” उन्होंने आशीष सूद से सवाल किया कि अब तक कितने स्कूलों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए गए हैं या कितने स्कूलों को टेकओवर करने के लिए नोटिस दिए गए हैं।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा “बच्चों से स्कूल की बस, यूनिफॉर्म और अन्य नामों पर अवैध रूप से पैसे लिए जा रहे हैं, और यदि यह सही है तो सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। बच्चों को स्कूल में बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही और यह भी कि दिल्ली सरकार के पास विजिलेंस डिपार्टमेंट है। जो बीजेपी के हाथों में हमेशा से था। आशीष सूद बताएं कि अब तक क्या कार्रवाई की गई है और आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।”

Hindi News / New Delhi / मैं आतिशी जी से आग्रह करता हूं…भाजपा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का ‘आप’ पर बड़ा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो