कैसे हुई ठगी?
जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने में एक्टर को एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज मिला। मैसेज भेजने वाले ने खुद को एक महिला बताया और उन्हें इंस्टाग्राम की एक लिंक भेजी। उसने दावा किया कि अगर वे (एक्टर) इस लिंक से पोस्ट लाइक करते हैं तो हर लाइक के बदले उन्हें 150 रुपये मिलेंगे। घर बैठे पैसे कमाने का यह आसान तरीका देखकर अभिनेता ने इस काम के लिए हामी भर दी और पोस्ट लाइक करना शुरू कर दिया। शुरुआत में जालसाजों ने उनका भरोसा जीतने के लिए एक्टर को 11,000 रुपये ट्रांसफर भी किए। इससे अभिनेता को उनपर भरोसा हो गया और उन्होंने इस काम को करना जारी रखा। धीरे-धीरे ठगों ने उन्हें ज्यादा पैसे कमाने के लालच में डालकर निवेश करने के लिए राजी कर लिया। अभिनेता ने शुरुआत में एक छोटी राशि निवेश की। यह रकम ई-वॉलेट में जमा हुई। इसके चलते अभिनेता ने लगभग 27 लाख रुपये निवेश कर दिए।
यह भी पढ़ें
कसाब का भाई हूं, पुलिस मुख्यालय उड़ा दूंगा… ट्रेन से उतारने पर गुस्साए शराबी ने मचाया उत्पात
धीरे-धीरे कॉमेडी एक्टर ने 27 लाख रुपये जमा किए और ठगों के बताए अनुसार काम करते रहे। जब उन्होंने ई-वॉलेट से पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्हें बताया गया कि टास्क पूरा होने के बाद ही पैसे मिलेंगे। इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनका 80 फीसदी टास्क पूरा हो चुका है, लेकिन पैसे निकालने के लिए सारे टास्क पूरे करने पड़ेंगे। इस झांसे में आकर अभिनेता ने अतिरिक्त 19 लाख रुपये जमा किए और उस पर 30% टैक्स भी भर दिया। इस तरह अभिनेता ने कुल 61 लाख 83 हजार रुपये जमा कर दिए। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो ठगों ने टैक्स गलत अकाउंट में जाने का बहाना देकर और पैसे जमा करने की मांग की। जिससे उन्हें शक हुआ। जब एक्टर ने इसके बारे में और पता किया तो उन्हें पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है।
एक्टर की शिकायत पर उत्तर विभाग साइबर पुलिस स्टेशन में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी की गहराई से जांच कर रही है।