पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और मुख्य आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं और पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच प्रेम संबंध था। लेकिन चार महीने पहले युवती ने रिश्ता तोड़ दिया था और वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी। इससे गुस्साए पूर्व प्रेमी ने उसे सबक सिखाने की साजिश रची।
गुरुवार रात मुख्य आरोपी मोहम्मद आलम ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के 19 वर्षीय भाई को बंधक बना लिया और उसे मजबूर किया कि वह अपनी बहन को फोन कर उनके बताये जगह पर बुलाए। शुक्रवार आधी रात के बाद जब युवती ने अपना फोन देखा तो उसे भाई की 15 मिस्ड कॉल्स दिखाई दीं। जब उसने वापस कॉल किया तो भाई ने बुखार होने की बात कहकर उसे मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद पीड़िता ने अपने पहचान के शख्स को ऑटो-रिक्शा के साथ बुलाया और भाई के बताये गए जगह पर पहुंची, लेकिन वहां पहुंचते ही उसके होश उड़ गए।
जैसे ही युवती वहां पहुंची, उसने देखा कि उसके भाई के साथ पहले से पूर्व प्रेमी व पांच अन्य आरोपी मौजूद थे। आरोपियों ने पहले युवती के भाई और रिक्शा चालक की पिटाई की और फिर उसे जबरन एक सुनसान जगह पर ले गए। जहां स्कूल के पीछे झाड़ियों में ले जाकर युवती के साथ चार आरोपियों ने बारी-बारी से दरिंदगी की।
इसके बाद भी उनकी हैवानियत खत्म नहीं हुई। वे पीड़िता को फिर फातिमा नगर ले गए और उसके साथ पिकअप वैन में दोबारा गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने युवती, उसके भाई और रिक्शा चालक को छोड़ दिया। घर पहुंचने के बाद युवती ने अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने छह आरोपियों पर अपहरण और गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अन्य अभी भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी 20 से 25 साल की उम्र के हैं। फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है।