scriptबाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की BJP, कहा- उद्धव की आवाज कोई नहीं सुनता इसलिए… लानत है | BJP target Uddhav Thackeray Shiv Sena over Bal Thackeray AI speech Maharashtra Politics | Patrika News
मुंबई

बाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की BJP, कहा- उद्धव की आवाज कोई नहीं सुनता इसलिए… लानत है

Uddhav Thackeray Shiv Sena : शिवसेना (UBT) द्वारा एआई तकनीक के माध्यम से दिवंगत नेता बालासाहेब ठाकरे का भाषण प्रसारित किया गया। इस पर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है।

मुंबईApr 16, 2025 / 11:50 pm

Dinesh Dubey

Uddhav Thackeray Balasaheb
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) द्वारा नासिक में आयोजित एक दिवसीय ‘निर्धार शिबिर’ में एआई तकनीक के जरिए बालासाहेब ठाकरे का भाषण प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी के दिग्गज नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान शिवसेना संस्थापक बालासाहेब की आवाज में एआई तकनीक से तैयार किया गया भाषण प्रसारित किया गया। यह आवाज हूबहू दिवंगत नेता जैसी थी। इस पर बीजेपी नेता और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है।
बीजेपी नेता व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस विचारधारा के खिलाफ बाला साहेब ने पूरी ज़िंदगी लड़ाई लड़ी, आज उसी के साथ खड़े होकर उनकी आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आज बाला साहेब जीवित होते तो ऐसे लोगों को लात से मारते। उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट की आलोचना करते हुए कहा, ‘लानत है।’
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: रावण, गैंडे की खाल, निर्लज्ज… ठाकरे ने महायुति पर बोला जोरदार हमला

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने आरोप लगाया कि उद्धव गुट बालासाहेब की छवि और विरासत का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहा है, जबकि उनके मूल विचारों से पूरी तरह भटक चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने कभी वीर सावरकर का अपमान किया, राम मंदिर और आर्टिकल-370 जैसे मुद्दों पर विरोध जताया, उन्हीं की गोद में उद्धव ठाकरे बैठे हैं। उन्होंने बालासाहेब की आवाज का उपयोग करके उनके विचारों के साथ विश्वासघात किया है।
उन्होंने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी आवाज कोई नहीं सुनता, इसलिए अपने विचार हिंदू हृदयसम्राट वंदनीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की आवाज में सुनाने की बचकानी हरकत सिर्फ और सिर्फ उद्धव गुट जैसे दल ही कर सकते हैं। बावनकुले ने कहा, “जिन बातों के लिए वंदनीय बाला साहेब ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया, कम से कम उन्हीं के विरोध में उनका आवाज न इस्तेमाल किया जाए। उनके विचारों को डुबो दिया गया है। कम से कम उनके निधन के बाद तो उनकी आवाज़ का ऐसा दुरुपयोग मत कीजिए।”
उद्धव ठाकरे गुट की ओर से ‘निर्धार शिबिर’ का आयोजन ऐसे वक्त पर हुआ है जब पार्टी के कई नेता, कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी में शामिल हुए हैं। उद्धव ठाकरे खुद इस कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने अपने भाषण के जरिए पार्टी को फिर से मज़बूत करने का संदेश देने की कोशिश की।

Hindi News / Mumbai / बाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की BJP, कहा- उद्धव की आवाज कोई नहीं सुनता इसलिए… लानत है

ट्रेंडिंग वीडियो